नीमकाथाना ,22 जुलाई . प्रधानमंत्री मुद्रा योजना छोटे व्यापारियों और गरीबों के लिए बेहद लाभदायक साबित हो रहा है. इस योजना से छोटे व्यापारियों को आसानी से लोन मिल रहा है, जिससे वह अपना व्यापार बढ़ाकर अपनी आर्थिक स्थिति को मजबूत कर रहे हैं. राजस्थान के नीमकाथाना के रहने वाले इंद्राज सैनी को पीएम मुद्रा योजना के तहत 10 लाख रुपये का लोन मिला है, जिससे उन्होंने नर्सरी खोली है.
इंद्राज सैनी का नर्सरी कारोबार लगातार बढ़ रहा है और वो खुशहाल जीवन जी रहे हैं. इंद्राज को इस योजना के लिए बगैर गारंटी का लोन मिला है. नर्सरी के काम में हाथ बंटाने वाले इंद्राज के भाई ने इस योजना के लिए पीएम मोदी को धन्यवाद दिया.
इंद्राज सैनी ने से बातचीत के दौरान बताया कि प्रधानमंत्री मुद्रा योजना से मुझे बहुत मदद मिली है. इस योजना का लाभ नहीं मिलता तो मेरी आर्थिक स्थित कमजोर हो जाती और मैं अपने बच्चों को अच्छी शिक्षा नहीं दे पाता. परिवार के भरण-पोषण में भी परेशानी का सामना करना पड़ता. मैंने 10 लाख रुपये का लोन लेकर अपना कारोबार शुरू किया है. उन्होंने बताया कि कारोबार लगातार बढ़ रहा है और करोड़ों रुपये का बिजनेस हो रहा है. योजना के लिए उन्होंने प्रधामंत्री नरेंद्र मोदी का आभार जताया है. उन्होंने कहा कि जो युवा मेहनत के बल पर आगे बढ़ना चाहते हैं, वह इस योजना का लाभ लेकर जीवन में बदलाव ला सकते हैं.
इंद्राज के भाई श्रवण सैनी ने बताया कि प्रधानमंत्री मुद्रा योजना से बहुत सहारा मिला है. गरीब होने की वजह से हम लोगों को कोई भी कारोबार के लिए पैसा नहीं देता था. ऐसे में पीएम मोदी ने गरीबों की सुनी, हमने मुद्रा योजना का लाभ लेते हुए 10 लाख का लोन लिया है. यह लोन कम ब्याज दर पर आसानी से मिल गया. इस योजना का लाभ निम्न और मध्यम वर्ग के युवा ले रहे हैं और अपने जीवन स्तर में सुधार ला रहे हैं. श्रवण ने युवाओं से इस योजना का लाभ लेने की अपील की है.
–
एएसएच/जीकेटी
The post राजस्थान : प्रधानमंत्री मुद्रा योजना से आर्थिक रूप से मजबूत हुए नीमकाथाना के लाभार्थी appeared first on indias news.
You may also like
Video: पति ने कर दी खाने की बुराई तो पत्नी को गुस्सा आ गया, कर दी पति की पिटाई, वीडियो वायरल
'सनकी' बेटे ने की हदें पार, 10 साल बाद लिया मां के अपमान का बदला, उठाया दिल दहला देने वाला कदम!
IRFC Share: लंबे समय से खामोश पड़े इस Railway PSU Stock में लौटी तेजी; Q1 रिज़ल्ट बाद आज 4% बढ़े भाव
बारिश में बांसवाड़ा बन जाता है धरती का स्वर्ग! वायरल वीडियो में जानिए टॉप मानसून डेस्टिनेशन्स, घूमने की सही जगहें और बेस्ट रूट
अतिक्रमण हटाओ अभियान, बंगाली मुसलमान, असम में घमासान...हिमंत बिस्वा सरमा और ममता बनर्जी भी भिड़े