आइजोल, 5 अक्टूबर . मिजोरम के लुन्गले जिले में बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स (बीएसएफ) ने कर्नाफुली नदी के किनारे तस्करी की गई सागौन लकड़ियों की खेप को जब्त किया. 2 अक्टूबर को सेक्टर आइजोल के अधीन 152 बटालियन की टीम ने विशेष खुफिया जानकारी के आधार पर 50 सागौन के लट्ठों को जब्त किया. इन्हें बांग्लादेश तस्करी करना था.
यह पिछले कुछ हफ्तों में हुई तीसरी बड़ी कार्रवाई है. इससे पहले 26 सितंबर को इसी नदी के हिस्से से 186 सागौन के लट्ठे जब्त किए गए थे, जबकि 21 सितंबर को 46 लकड़ी के लट्ठों को बरामद किया गया था.
अधिकारियों ने बताया कि यह लगातार हो रही कार्रवाई दर्शाती है कि तस्कर अब नदी के रास्तों का अधिकाधिक उपयोग कर कीमती लकड़ी को सीमा पार ले जाने की कोशिश कर रहे हैं.
इस क्षेत्र में अवैध लकड़ी की तस्करी पर चिंता जताई जा रही है. मिजोरम में भारत, म्यांमार और बांग्लादेश की सीमाएं काफी खस्ताहाल और कमजोर हैं, जिनका फायदा तस्कर उठा रहे हैं. तस्करी के नेटवर्क सीमा पार से संचालित हैं, जो स्थानीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर लकड़ी के अवैध व्यापार को बढ़ावा देते हैं.
बीएसएफ के वरिष्ठ अधिकारियों ने कहा कि सीमा पर कड़ी निगरानी बढ़ा दी गई है ताकि अवैध गतिविधि रोकी जा सके. उन्होंने जनता से भी अपील की है कि यदि वे किसी संदिग्ध गतिविधि को देखें तो तत्काल सूचित करें, जिससे तस्करों की योजना नाकाम हो सके.
यह जब्ती न केवल मिजोरम में बल्कि पूरे पूर्वोत्तर क्षेत्र में वन संपदा की सुरक्षा के लिए एक महत्वपूर्ण कदम मानी जा रही है. अधिकारियों का कहना है कि वे सीमा क्षेत्रों में गश्त और चौकसी और तेज करेंगे ताकि भविष्य में इस तरह की तस्करी को पूरी तरह रोका जा सके.
मिजोरम के लुन्गले जिले में यह घटना स्थानीय लोगों और अधिकारियों के लिए चिंता का विषय बनी हुई है, क्योंकि यह क्षेत्र जैव विविधता और प्राकृतिक संसाधनों से भरपूर है. अवैध लकड़ी की तस्करी न केवल पर्यावरण को नुकसान पहुंचाती है, बल्कि इससे स्थानीय लोगों की आजीविका भी प्रभावित होती है.
–
वीकेयू/एबीएम
You may also like
Valmiki Jayanti School Holiday: वाल्मीकि जयंती की छुट्टी है या नहीं? 7 अक्टूबर को कहां बंद रहेंगे स्कूल
Cough Syrup Controversy: गहलोत ने मानी लापरवाही बोले- गलती हमारी सरकार से हुई, लेकिन जिम्मेदारों को बख्शा नहीं जाएगा
35 सालों से पेट में था बच्चा,` मां को जरा भी अंदाजा नहीं, जांच की तो इस हाल में निकला बेबी
सिनेजीवन: इस हफ्ते OTT पर होगा बड़ा धमाका और गुरु रंधावा का नया गाना 'पैन इंडिया' रिलीज, 'पार्टी एंथम' ने मचाई धूम
आईएएनएस-मैटराइज सर्वे : हो गया साफ! बिहार चुनाव में इन मुद्दों पर जनता करेगी वोटिंग