New Delhi, 28 जुलाई . पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली ने इंग्लैंड में चल रही टेस्ट सीरीज में शानदार और साहसिक प्रदर्शन के लिए विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत की प्रशंसा की. हालांकि, 27 वर्षीय पंत के पैर में फ्रैक्चर के कारण वह निर्णायक अंतिम टेस्ट से बाहर हो गए हैं.
पंत इस दौरे पर भारत के सबसे बेहतरीन खिलाड़ियों में से एक बनकर उभरे. उन्होंने सात पारियों में 479 रन बनाए, जिसमें हेडिंग्ले में सीरीज के पहले मैच में दो शतक और लॉर्ड्स टेस्ट में हाथ में चोट लगने के बावजूद 74 रनों की साहसिक पारी शामिल है. उनकी फॉर्म और दृढ़ता भारत के अभियान की एक अहम विशेषता बन गई, क्योंकि उन्होंने पांच मैचों की सीरीज बराबर करने के लिए संघर्ष किया, जिसमें वर्तमान में इंग्लैंड 2-1 से आगे है.
गांगुली ने से कहा, “वह एक बहुत अच्छा टेस्ट खिलाड़ी है. वह चोटिल है और उसके पैर में फ्रैक्चर हो गया है; उसे ठीक होने में समय लगेगा. उसने सीरीज में शानदार बल्लेबाजी की है.”
पंत को चौथे टेस्ट की भारत की पहली पारी के दौरान चोट लगी थी, जब इंग्लैंड के तेज गेंदबाज क्रिस वोक्स की एक खतरनाक यॉर्कर उनके पैर में लगी थी. गेंद उनके बल्ले से टकराकर उनके बूट में जा लगी, जिससे फ्रैक्चर हो गया और उन्हें रिटायर्ड हर्ट होना पड़ा. इसके बाद उन्होंने अगले दिन वापसी करते हुए परेशानी में होने के बावजूद 54 रनों की शानदार अर्धशतकीय पारी खेली.
सौरव गांगुली ने टीम के प्रयासों की भी सराहना की, जहां भारत ने 140 से ज्यादा ओवर तक बल्लेबाजी करके मैच ड्रॉ कराया. गांगुली ने दोनों ऑलराउंडरों के मैच बचाने वाले शतकों का जिक्र करते हुए कहा, “भारत ने अच्छा क्रिकेट खेला और 140 से ज्यादा ओवर तक बल्लेबाजी करने के बाद टेस्ट मैच बचा लिया. रवींद्र जडेजा और वाशिंगटन सुंदर ने वाकई बेहतरीन प्रदर्शन किया.”
–
एससीएच
The post सौरव गांगुली ने इंग्लैंड टेस्ट सीरीज में साहसिक खेल दिखाने के लिए पंत की सराहना की appeared first on indias news.
You may also like
शराब में पानी मिलाकरˈ क्यों पीते हैं लोग? इसके पीछे की वजह जानिए
भारत का इकलौता मंदिर जहाँ दाढ़ी-मूंछ के साथ पूजे जाते है हनुमान जी, इस पौराणिक वीडियो में जाने कैसे अस्तोत्व में आया ये चमत्कारी धाम ?
कंप्यूटर जैसी है बच्चीˈ की मेमोरी, आधे मिनट में बोल दिए यूपी के 75 जिलों के नाम, देखें Video
कद्दू का जूस कभीˈ पिया है क्या आपने ,अगर नही तो आज ही पीजिये और जानिए इन बेहतरीन फायदों को
29 जुलाई को इन राशियों के दिलों में दस्तक देगा प्यार, जानिए ग्रह दोष के कारण किन जातकों की लव लाइफ में मच सकती है उथल-पुथल