बीकानेर, 20 अप्रैल . भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के बीकानेर संभाग कार्यालय में रविवार को वक्फ सुधार जनजागरण अभियान के तहत एक कार्यशाला का आयोजन किया गया.
शहर जिलाध्यक्ष सुमन छाजेड़ और देहात जिलाध्यक्ष श्यामसुंदर पंचारिया की अध्यक्षता में आयोजित इस कार्यशाला में केंद्रीय संस्कृति और पर्यटन मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत मुख्य वक्ता के रूप में उपस्थित रहे. इस दौरान अल्पसंख्यक मोर्चा प्रदेशाध्यक्ष हमीद खां मेवाती भी मौजूद थे.
केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने अपने संबोधन में कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में प्रस्तावित वक्फ कानून वक्फ संपत्तियों में पारदर्शिता और जवाबदेही सुनिश्चित करेगा. उन्होंने बताया कि देश में 8 लाख से अधिक वक्फ संपत्तियां हैं, जिनका बाजार मूल्य करोड़ों रुपये है. मोदी सरकार का संकल्प है कि इन संपत्तियों का उपयोग गरीब तबके के लाभ के लिए हो.
शेखावत ने कांग्रेस पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा कि वह इस कानून को लेकर दुष्प्रचार कर रही है, जबकि यह सुधार भ्रष्टाचार पर प्रभावी नियंत्रण लाएगा. हमारा संकल्प है कि गरीब का हक सिर्फ गरीब को मिले.
शेखावत ने तीन तलाक कानून का जिक्र करते हुए कहा कि यह कानून भारत में मुस्लिम बहनों पर अत्याचार थोपता था. मोदी सरकार ने इसे खत्म कर मुस्लिम महिलाओं के हित में कदम उठाया, लेकिन कांग्रेस ने इसका भी विरोध किया.
उन्होंने अवैध घुसपैठ पर भी कांग्रेस को घेरा और कहा कि 5 करोड़ से अधिक बांग्लादेशी भारत में रह रहे हैं, जो देश की संपत्तियों पर कब्जा कर रहे हैं, लेकिन कांग्रेस को इसकी कोई पीड़ा नहीं है.
केंद्रीय मंत्री शेखावत ने पाकिस्तान से आए हिंदू विस्थापितों को नागरिकता देने के सरकार के फैसले का उल्लेख किया और कहा कि कांग्रेस ने इस कदम का भी विरोध किया. उन्होंने बीजेपी कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि वे अल्पसंख्यक समुदाय के बीच जाकर सरकार की नीतियों को स्पष्ट करें और अलगाववादी ताकतों के खिलाफ जागरूकता फैलाएं. भारत सरकार ने कभी जाति या मजहब के आधार पर भेदभाव नहीं किया और सभी नागरिकों को समान माना है.
उन्होंने कांग्रेस पर संविधान के साथ खिलवाड़ करने का आरोप लगाया और कहा कि वह हमेशा जाति और मजहब के नाम पर भ्रांतियां फैलाती रही है.
–
एकेएस/
The post first appeared on .
You may also like
कहीं से भी मिल जाये ये बीज तो बदल जाएगी आपकी किस्मत, दूर हो जाएगी पैसो की तंगी। अभी जाने ∘∘
नौकरी में चाहिए सफलता तो घर की इस दिशा में लगाएं दौड़ते हुए 7 घोड़ों की तस्वीर, जल्द होने लगेगी तरक्की ∘∘
शनि ने शुरू की सीधी चाल, इन 6 राशियों का बदलेगा हाल, कंगाल भी हो जाएंगे मालामाल ∘∘
सिर ढकने की परंपरा: सम्मान, धर्म और विज्ञान का संगम
हिंदू धर्म में शव यात्रा के दौरान 'राम नाम सत्य' का महत्व