(Udaipur Kiran) भारत की तीसरी सबसे बड़ी टेलिकॉम कंपनी Vodafone Idea (Vi) ने आखिरकार अपने Unlimited 5G नेटवर्क को देश के कई प्रमुख शहरों में लॉन्च कर दिया है. हालांकि कंपनी का 5G रोलआउट धीमी रफ्तार से चल रहा है, लेकिन बिजनेस की दृष्टि से यह कदम काफी अहम माना जा रहा है.
कंपनी फिलहाल अतिरिक्त फंड जुटाने में संघर्ष कर रही है, जिससे कैपेक्स (Capex) बढ़ाना चुनौतीपूर्ण हो सकता है. इसके बावजूद, Vi ने अब कई सर्किलों में 5G सर्विस शुरू कर दी है. आइए जानते हैं, किन-किन लोकेशंस पर Vi 5G सर्विस फिलहाल उपलब्ध है और इसे पाने के लिए क्या जरूरी है.
   Vodafone Idea Unlimited 5G किन शहरों में उपलब्ध है?     Vi 5G नेटवर्क फिलहाल देश के इन प्रमुख 30 शहरों में सक्रिय है —
मुंबई, दिल्ली, बेंगलुरु, मैसूर, पटना, नागपुर, जयपुर, सोनीपत, चंडीगढ़, अहमदाबाद, राजकोट, सूरत, वडोदरा, छत्रपति संभाजीनगर (औरंगाबाद), नासिक, मलप्पुरम, कोझिकोड, मेरठ, विशाखापट्टनम, मदुरै, आगरा, कोच्चि, तिरुवनंतपुरम, पुणे, सिलीगुड़ी, इंदौर, कोलकाता, लखनऊ और देहरादून.
Vodafone Idea का 5G ऑफर पाने के लिए यूजर्स को कुछ जरूरी शर्तें पूरी करनी होंगी —
1⃣ 5G-सक्षम स्मार्टफोन होना अनिवार्य है.
2⃣ प्रिपेड यूजर्स को कम से कम ₹299 वाले प्लान से रिचार्ज करना होगा.
3⃣ पोस्टपेड यूजर्स के लिए न्यूनतम प्लान ₹451 तय किया गया है.
4⃣ कुछ सर्किलों में Vi ₹299 के शुरुआती ऑफर को समाप्त कर 5G लाभ के लिए कीमत बढ़ा सकता है.
-  
Vodafone Idea और Airtel, दोनों कंपनियां अपने ग्राहकों को 300GB तक 5G डेटा प्रदान कर रही हैं.
 -  
वहीं, Jio अपने यूजर्स को ट्रूली अनलिमिटेड 5G डेटा देता है.
 -  
Vi यूजर्स को यह सुनिश्चित करना होगा कि उनके फोन की नेटवर्क सेटिंग्स में 5G मोड ऑन हो, ताकि 5G कवरेज वाले क्षेत्र में फोन अपने आप 5G नेटवर्क से कनेक्ट हो सके.
 
   Vi 5G लॉन्च का बिजनेस महत्व   Vodafone Idea के लिए यह 5G लॉन्च रणनीतिक रूप से महत्वपूर्ण है. कंपनी फिलहाल राजस्व बढ़ाने और नेटवर्क इंफ्रास्ट्रक्चर सुधारने के प्रयास में जुटी है. Q2 FY26 के वित्तीय परिणाम इस दिशा में कंपनी की प्रगति का संकेत देंगे.
You may also like

'वो कुछ भी पकड़ें, जनता वोट नहीं देगी'...राहुल गांधी के मछली पकड़ने वाले वीडियो पर BSP का तंज

केरल : चलती ट्रेन से फेंकी गई टीनएजर की हालत गंभीर, जांच जारी

नोएडा कारोबारी के दो मोबाइल नंबरों पर रजिस्टर्ड थीं 123 फर्जी फर्में, अब GST रजिस्ट्रेशन होगा रद्द

VIDEO: मैं जिंदा रहूंगी और…हवस' पूरी नहीं होने पर बिलबिलाए पति ने फेंका था छत से नीचे- महिला ने बताई बेडरूम की कहानी

दो साइबर कैफे से 36 लाख से अधिक की राशि बरामद,अनुमंडल प्रशासन ने देर रात की छापेमारी




