New Delhi, 2 अक्टूबर . कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, Lok Sabha में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी और सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा समेत कई नेताओं ने देशवासियों को विजयादशमी की शुभकामनाएं दीं. उन्होंने इस पर्व को बुराई पर अच्छाई और अन्याय पर न्याय की जीत का प्रतीक बताया.
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने social media प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, “सत्य की असत्य पर, अच्छाई की बुराई पर और न्याय की अन्याय पर विजय का प्रतीक पावन पर्व विजयादशमी पर सभी देशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं. यह महापर्व हमें अहंकार और दुष्प्रवृत्तियों का त्याग कर समाज में सौहार्द, सद्भाव और भाईचारे की भावना को सुदृढ़ करने का संकल्प दिलाता है.”
Lok Sabha में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने देशवासियों को विजयादशमी की बधाई दी. उन्होंने एक्स पर लिखा, “सभी देशवासियों को विजयदशमी की हार्दिक शुभकामनाएं. अन्याय और अत्याचार पर न्याय और सत्य की विजय का यह पर्व, अहंकार का नाश कर, सभी के जीवन में सद्भाव और करुणा लाए.”
वहीं, कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा, “बुराई पर अच्छाई, अहंकार पर विनम्रता, अन्याय पर न्याय और असत्य पर सत्य की विजय के महापर्व विजयदशमी की हार्दिक शुभकामनाएं. सभी देशवासियों के लिए सुख, शांति, समृद्धि और सौहार्द की कामना करती हूं.”
कांग्रेस सांसद शक्तिसिंह गोहिल ने social media प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, “असत्य पर सत्य, अधर्म पर धर्म और बुराई पर अच्छाई की विजय के प्रतीक महापर्व विजयादशमी और दशहरा की हार्दिक शुभकामनाएं.”
कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने कहा, “अंततः असत्य हारेगा, अन्याय हारेगा, बुराई हारेगी, और क्रूरता हारेगी. जीत सत्य की, न्याय की, अच्छाई की, और दया की ही होगी. यही विजयादशमी का संदेश है. दशहरा सभी को शुभ हो.”
इसके अलावा, जम्मू-कश्मीर के Chief Minister उमर अब्दुल्ला ने दशहरा की शुभकामनाएं दीं. उन्होंने लोगों से सत्य, धर्म और न्याय के मूल्यों को बनाए रखने का आग्रह किया. उन्होंने कहा कि यह त्योहार हमें हमेशा यह याद दिलाता है कि अच्छाई की बुराई पर हमेशा विजय होती है.
जम्मू-कश्मीर के उपChief Minister ने एक्स पर लिखा, “दशहरा की हार्दिक शुभकामनाएं. सत्य की असत्य पर विजय हमें न्यायपूर्ण, समृद्ध और सौहार्दपूर्ण समाज बनाने के लिए प्रेरित करे.”
–
एफएम/
You may also like
नए उड़ान सीजन में और भी शहर जैसलमेर से जुड़ेंगे
कालासर गांव हुआ कबीरमय, कलाकारों ने भक्तिरस में डुबोया
Bigg Boss 19 LIVE: फरहाना को अभिषेक ने कहा 'नौकरानी', घर में घमासान लड़ाई के बीच तान्या की अमल से टूटेगी दोस्ती!
क्या आपने कभी सोचा है सुहागरात का` कमरा फूलों से ही क्यों सजाया जाता है? इसके पीछे हैं खास धार्मिक और वैज्ञानिक कारण
छत्तीसगढ़ : बीजापुर में पुलिस-माओवादी मुठभेड़, एक नक्सली ढेर