उदयपुर. शहर सहित जिलेभर में शनिवार को हुई तेज बारिश से जनजीवन प्रभावित हो गया. शाम पांच बजे तक उदयपुर शहर में दो इंच और गोगुंदा में पांच इंच पानी बरसा.
जल संसाधन विभाग के अनुसार, मदार में 118 मिमी, वल्लभनगर में 111 मिमी, कोटड़ा में 64 मिमी, उदयपुर शहर में 57 मिमी, बागोलिया में 54 मिमी, स्वरूपसागर में 52 मिमी, उदयसागर में 50 मिमी, झाड़ोल में 44 मिमी, नाई में 38 मिमी और देवास प्रथम में 27 मिमी वर्षा दर्ज की गई.
वाकल नदी का जलस्तर बढ़ाझाड़ोल क्षेत्र के ओगणा में वाकल नदी पुल के ऊपर से बहने लगी, जिससे आसपास के इलाकों में पानी भर गया. यहां तक कि नदी किनारे स्थित रामानाथ महादेव मंदिर तक पानी पहुंच गया.
कई मार्ग बाधितकुराबड़ ब्लॉक की ग्राम पंचायत सुलावास में करमाल स्कूल की चारदीवारी तेज बारिश के कारण ढह गई.
-
ओगणा-झाड़ोल के बदराना और मोहम्मद फलासिया मार्ग नदी के उफान से बाधित हो गए.
-
थोबावाडा मार्ग पर भी आवाजाही बंद हो गई.
-
रोयली नदी उफान पर है और मादडा बांध ओवरफ्लो हो गया है.
-
पड़ावली में वाकल नदी पुल के ऊपर से पानी बहने के कारण गोगुंदा-ओगणा मार्ग बंद कर दिया गया.
मानसी वाकल बांध में पानी की भारी आवक को देखते हुए एक गेट 6 इंच और दो गेट 4-4 इंच खोल दिए गए हैं. इससे पहले यह गेट क्रमशः 4 इंच और 2-2 इंच खुले थे.
You may also like
सीबीआई ने मध्य प्रदेश के सीधी जिले में एसबीआई फील्ड अफसर को घूस लेते किया गिरफ्तार
घाना ने कोमोरोस को हराकर पांचवीं बार फीफा विश्व कप के लिए क्वालीफाई किया
6 गेंदों पर 10 रन, फिर 3 गेंद पर 3 लगातार विकेट... नेपाल से किसी ने नहीं की थी ऐसी उम्मीद, जबड़े से खींचा हारा हुआ मैच
'अंधेरे में विनोद चायवाले ने मेरे साथ…', रेलवे स्टेशन पर महिला से अश्लील हरकत, पीड़िता बोली- GRP ने आरोपी को छोड़ा; केस दर्ज
सफेद बालों को 3 दिन में जड़ से` काला कर देगा यह 2 रुपये का चमत्कारी नुस्खा