नई दिल्ली, 27 अप्रैल . भुवनेश्वर कुमार (33 रन पर तीन विकेट) और जोश हेजलवुड (36 रन पर दो विकेट) की शानदार गेंदबाजी से रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) ने दिल्ली कैपिटल्स को उसके ही घरेलू अरुण जेटली स्टेडियम में रविवार को आईपीएल मुकाबले में 20 विकेट पर आठ विकेट पर 162 रन पर रोक दिया.
दिल्ली ने टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए लड़ने लायक स्कोर बना लिया. दिल्ली की तरफ से केएल राहुल ने थोड़ा धीमा अंदाज में खेलते हुए 39 गेंदों पर तीन चौकों की मदद से 41 रन बनाये. ट्रिस्टन स्टब्स ने 18 गेंदों पर पांच चौकों और एक छक्के की मदद से 34 रन बनाकर दिल्ली को 150 के पार पहुंचाया.
शुरुआत तो गजब की थी दिल्ली कैपिटल्स की. जिस तरह से पहले तीन ओवर खेले गए थे. लेकिन इसके बाद तो मध्य ओवरों में करुण नायर और फाफ डुप्लेसी के विकेट गिरने के बाद रन रेट गिरा था और जिम्मेदारी अब केएल राहुल और कप्तान अक्षर पटेल पर थी. बापू यानि अक्षर तो जल्दी आउट हुए लेकिन दो अहम विकेट भुवनेश्वर कुमार लेकर चले गए, जहां पर उन्होंने अहम समय पर केएल राहुल और ट्रिस्टन स्टब्स को आउट कर दिया. बाकी बची कहानी भुवी ने इस बीच आशुतोष का विकेट लेकर भी खत्म कर दी.
दिल्ली के सलामी बल्लेबाजों अभिषेक पोरेल ने 11 गेंदों पर दो चौके और दो छक्के उड़ाते हुए 28 रन ठोके. फाफ डुप्लेसी थोड़ा धीमे रहे. डुप्लेसी ने 26 गेंदों पर दो चौकों की मदद से 22 रन बनाये. करुण नायर चार और कप्तान अक्षर पटेल 15 रन बनाकर आउट हुए. विप्रज निगम छह गेंदों पर एक छक्के की मदद से 12 रन बनाकर रन आउट हुए.
दिल्ली कैपिटल्स ने आखिरी पांच ओवरों में 54 रन जोड़े और चार विकेट गंवाए. आरसीबी की तरफ से भुवनेश्वर ने चार ओवर में 33 रन देकर तीन विकेट लिए जबकि हेजलवुड ने चार ओवर में 36 रन देकर दो विकेट लिए जबकि यश दयाल और क्रुणाल पांड्या ने एक-एक विकेट लिया.
–
आरआर/
The post first appeared on .
You may also like
पाकिस्तान जहां खड़ा होता है, वहीं से मांगने वालों की लाइन शुरू होती है : रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह
राहुल गांधी समाज में अलख जगा रहे, यह भाजपा और जेडीयू को रास नहीं आ रहा : कांग्रेस प्रवक्ता अभय दुबे
ओलंपिक चैंपियन झेंग रोम में सबालेंका को हराकर सेमीफाइनल में
Silver Rates : चांदी में फिर तेजी की संभावना, जानें लेटेस्ट ट्रेंडिंग स्तर
नींबू पानी और चिया सीड्स: सेहत का सुपर ड्रिंक जो बदलेगा आपकी जिंदगी!