पटना, 10 जुलाई . बिहार निगरानी अन्वेषण ब्यूरो ने Thursday को किशनगंज के भू अर्जन कार्यालय में पदस्थापित अमीन निरंजन प्रसाद दांगी को एक लाख रुपए रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया. भ्रष्टाचार के खिलाफ बिहार निगरानी अन्वेषण ब्यूरो की इस वर्ष की यह 50वीं कार्रवाई थी.
बताया गया कि निगरानी अन्वेषण ब्यूरो के मुख्यालय की एक टीम ने अमीन दांगी को किशनगंज जिला परिषद कार्यालय गेट के पास से एक लाख रुपए रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है. ब्यूरो के अधिकारियों ने बताया कि मंझोक के बलिया गांव निवासी मोहम्मद अजमेर आलम द्वारा निगरानी अन्वेषण ब्यूरो के कार्यालय में शिकायत दर्ज कराई गई थी कि अमीन निरंजन प्रसाद दांगी 71 डिसमिल जमीन, जो महानन्दा नदी पर बाढ़ तटबंध निर्माण परियोजना में भू-अर्जन सरकार द्वारा किया गया था, उसके मुआवजे की लगभग 16 लाख रुपए की राशि के भुगतान के एवज में दो लाख रुपए रिश्वत की मांग कर रहा है.
ब्यूरो द्वारा शिकायत के सत्यापन में प्रथम दृष्टया आरोप सही पाए जाने के पश्चात पुलिस उपाधीक्षक संजय कुमार के नेतृत्व में एक धावादल का गठन किया गया. धावादल द्वारा Thursday को कार्रवाई करते हुए आरोपी निरंजन प्रसाद दांगी को एक लाख रुपए रिश्वत लेते किशनगंज जिला परिषद कार्यालय गेट के बाहर से रंगे हाथ गिरफ्तार किया है. किशनगंज स्थित आरोपी के निजी किराए के मकान की तलाशी में अतिरिक्त करीब 2.66 लाख रुपए भी बरामद किए गए हैं.
आरोपी के आवास से इस मामले से संबंधित मूल दस्तावेज भी जब्त किया गया है. गिरफ्तार अमीन से पूछताछ और आगे अनुसंधान की कार्रवाई की जा रही है. Thursday को ही एक अन्य कार्रवाई में निगरानी अन्वेषण ब्यूरो की मुख्यालय टीम ने भोजपुर जिले के पीरो अंचल कार्यालय में पदस्थापित राजस्व कर्मचारी राजा कुमार दास को 20 हजार रुपए रिश्वत लेते गांधी चौक, पीरो स्थित किराए के मकान से रंगे हाथ गिरफ्तार किया है.
–
एमएनपी/डीएससी
The post बिहार निगरानी अन्वेषण ब्यूरो ने किशनगंज में अमीन को एक लाख रुपए रिश्वत लेते किया गिरफ्तार first appeared on indias news.
You may also like
रूस का यूक्रेन की राजधानी कीव पर हवाई हमला,दो की मौत, 22 घायल
मदन दिलावर की छात्रों से रोज 10 पौधे लगाने की अपील पर उठे सवाल, शिक्षकों ने कहा - 'फिर पढ़ाई कब होगी?'
चार साल बाद: एक भावनात्मक यात्रा की कहानी
अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने कनाडा पर 35% टैरिफ लगाने का किया ऐलान, कहा- जवाबी कार्रवाई की तो और लगाएंगे शुल्क
RGHS Big Update: 15 जुलाई से राजस्थान में बंद हो सकता है कैशलेस इलाज, निजी अस्पतालों को दिया गया अल्टीमेटम