New Delhi, 18 जुलाई . दिल्ली समेत पूरे एनसीआर में एक बार फिर मौसम ने करवट ली है. Friday सुबह से ही घरों से बाहर निकले लोगों को धूप का सामना करना पड़ रहा है.
मौसम विभाग के आंकड़ों के मुताबिक, धीरे-धीरे तीन दिनों तक अधिकतम पारा बढ़ाने की उम्मीद है. इसके साथ-साथ उमस और गर्मी से लोगों को परेशानी होगी.
भारतीय मौसम विभाग की रिपोर्ट के अनुसार, Thursday 18 जुलाई से आगामी तीन दिनों तक राजधानी समेत पूरे एनसीआर में अधिकतम तापमान में धीरे-धीरे वृद्धि दर्ज की जाएगी. 18 जुलाई को राजधानी में अधिकतम तापमान 34 डिग्री और न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है.
इस दिन गरज और चमक के साथ हल्की बारिश भी हो सकती है, जिससे कुछ इलाकों में आंशिक राहत मिलेगी. हालांकि, अधिकतम ह्यूमिडिटी 80 फीसदी और न्यूनतम 70 फीसदी के आसपास रहने के चलते उमस बनी रहेगी. 19 और 20 जुलाई को आसमान आमतौर पर बादलों से ढका रहेगा और हल्की बारिश या बूंदाबांदी की संभावना है. तापमान 35 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है और न्यूनतम तापमान 26 डिग्री के आसपास रहने की उम्मीद है. इस दौरान भी उमस का स्तर अधिक बना रहेगा, जिससे दिन के समय पसीने और चिपचिपाहट की स्थिति बनी रह सकती है.
मौसम विभाग के अनुसार, 21 जुलाई से मौसम में फिर से बदलाव देखने को मिलेगा. इस दिन फिर से गरज-चमक के साथ अच्छी बारिश होने की संभावना है. 21 से 23 जुलाई तक लगातार बारिश या गरज के साथ बौछारें पड़ने का पूर्वानुमान है. तापमान में भी गिरावट आ सकती है और अधिकतम तापमान 33 से 34 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहेगा, जिससे लोगों को उमस से राहत मिल सकती है.
हालांकि, पूरे सप्ताह मौसम विभाग ने कोई चेतावनी जारी नहीं की है, लेकिन लगातार बदलते मौसम को देखते हुए लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है. दिल्ली-एनसीआर में मौसम का मिजाज पूरी तरह मानसूनी बना हुआ है.
–
पीकेटी/एफएम
The post दिल्ली-एनसीआर में बदलेगा मौसम का मिजाज : उमस से बढ़ेगी बेचैनी, जानें कब होगी बरसात first appeared on indias news.
You may also like
OMG! दो आदमियों का पीछा करते हुए घर में घुसा शेर, फिर जो हुआ वो जानकर दंग रह जाएंगे आप
पीएम मोदी की दुर्गापुर रैली से दूर दिलीप घोष, बोले- 'पार्टी नहीं चाहती मैं वहां रहूं', दिल्ली में जेपी नड्डा जाकर मिले
विटामिन डी अवशोषण के लिए आवश्यक जीन कैंसर उपचार में कर सकता है मदद: शोध
ये 5 रंग ऑफिस डेस्क पर रखते ही रुक सकती है तरक्की की रफ्तार,अभी बदलें सेटअप!
सीएम फडणवीस इस मामले पर गंभीर, होगी सख्त कार्रवाई... महाराष्ट्र विधानसभा के बाहर भिड़ंत पर एकनाथ शिंदे का बयान