शामली, 1 अक्टूबर . Prime Minister Narendra Modi की अध्यक्षता वाली आर्थिक मामलों की कैबिनेट समिति (सीसीईए) ने Wednesday को मार्केटिंग सीजन 2026-27 के लिए सभी अनिवार्य रबी फसलों के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) में बढ़ोतरी को मंजूरी दे दी. इससे किसानों को अपनी उपज का उचित मूल्य मिल सकेगा. शामली के किसानों ने कहा कि मोदी Government में फसलों के दाम बढ़ रहे हैं.
केंद्र Government के द्वारा रबी की विभिन्न फसलों पर बढ़ाई गई एमएसपी को लेकर शामली में किसानों ने सकारात्मक प्रतिक्रियाएं दी हैं. किसानों का कहना है कि जब फसलों के दाम बढ़ते हैं तो उससे आय में वृद्धि होती है. किसानों का कहना है कि जब से मोदी Government आई है तब से लगातार फसलों के दाम बढ़ रहे हैं. किसान Government से यह अपील कर रहे हैं कि महंगाई भी काफी ज्यादा है और Government से उम्मीद करते हैं कि उसी के अनुसार भविष्य में भी फसलों के दाम बढ़ाए जाएंगे.
किसान अनुराग पंवार ने से खास बातचीत में कहा कि Government ने रबी की फसलों पर एमएसपी बढ़ाई है. गेहूं पर 160 रुपए और सरसों पर एमएसपी 250 रुपए बढ़ाया है. तिलहन और दलहन पर भी एमएसपी की दरों में बढ़ोतरी की गई है. आज के दौर की महंगाई को देखते हुए यह रेट भी अधिक नहीं है. एमएसपी की दरों में और बढ़ोतरी की जरूरत है. हालांकि इससे भी किसानों को फायदा मिलने वाला है. इसके लिए Prime Minister Narendra Modi को बहुत बधाई. किसानों को फसलों की लागत को देखते हुए यह अभी कम है. इससे फसलों में प्रयोग किए गए कीटनाशकों और खाद का खर्च कुछ हद तक जरूर निकल जाएगा. Prime Minister मोदी की Government बनने के बाद किसानों को फायदा हुआ है.
किसान मनोज पंवार ने बताया कि एमएसपी की दरों में बढ़ोतरी किसानों के हित में है. हमें मोदी Government से उम्मीद है कि अगले साल इसकी दरों में ज्यादा बढ़ोतरी करेगी. कुछ लोगों में गलतफहमी या भ्रम है कि मोदी Government किसानों के हित में काम नहीं कर रही है, जबकि ऐसा नहीं है. अगर घर में पैसे ज्यादा आएंगे तो खुशहाली जरूर आएगी. कुछ किसानों के बच्चे बाहर कमाने के लिए चले गए हैं, लेकिन जो पूरी तरह से खेती पर निर्भर हैं, उनके लिए यह बहुत अच्छा हुआ.
वहीं, बस्ती के किसान राममूरत चौधरी ने बताया कि यह Government का सराहनीय कदम है, लेकिन किसानों को मूल्य निर्धारित करने का अधिकार मिलना चाहिए. उमेश यादव ने बताया कि यह स्वागत योग्य कदम है, लेकिन Government को लागत के हिसाब के आधार पर बढ़ोतरी करनी चाहिए. मंगला प्रसाद मौर्य ने बताया कि एमएसपी में बढ़ोतरी होती है तो निश्चित रूप से किसानों के अंदर मोटिवेशन पैदा होता है. इससे किसान और ढंग से खेती करेगा, और ज्यादा पैदावार होगी.
–
एएसएच/डीएससी
You may also like
SBI FD Scheme 2025: पैसा बढ़ाने का सबसे सुरक्षित तरीका, जानें कितना मिलेगा मुनाफा!
मायके में बच्चे पालने में बिजी थी बीवी, दामाद ने कर लिया ससुर संग अफेयर! बोला- वो मुझे सेक्सी…
Dussehra 2025 upay: आपको भी अगर चाहिए धन ही धन तो फिर दशहरा की रात करें आप भी ये उपाय
Ketu Effects In Kundali : कभी बुद्धि भ्रम के कारण दुःख व हानि देता है केतु, तो कभी करता है मालामाल
गठिया अस्थमा और कब्ज का अचूक इलाज` है जिमीकंद. जानिए कैसे करता है ब्लॉकेज और कैंसर कोशिकाओं का खात्मा