Mumbai , 22 सितंबर . Mumbai के चारकोप इलाके में एक 65 वर्षीय बिजनेसमैन मोहम्मद अयूब सैय्यद की उनके कार्यालय में घुसकर अज्ञात हमलावरों ने चाकू से हत्या कर दी. घटना सुबह करीब 11:30 बजे की बताई जा रही है. मोहम्मद अयूब सैय्यद की हत्या ने चारकोप औद्योगिक क्षेत्र में सनसनी फैला दी है.
Police के अनुसार, दो अज्ञात हमलावर आधे घंटे से अधिक समय तक कार्यालय में रहे और अयूब के पेट, पीठ और हाथों पर कई धारदार हथियारों से वार किए. हमलावर हत्या के बाद खाली हाथ फैक्ट्री से बाहर निकल गए.
घटना के तुरंत बाद चारकोप Police ने आरोपियों के खिलाफ बीएनएस की धारा 103(1) और Maharashtra Police अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी. Police ने बताया कि फैक्ट्री में लगे cctv कैमरे में हमलावर कैद हो गए हैं और उनकी तस्वीरें उपलब्ध हैं. Police उनकी पहचान करने और पकड़ने के प्रयास में कई लोगों से पूछताछ कर रही है.
फैक्ट्री परिसर में एक धारदार हथियारों से भरा बैग भी बरामद किया गया, जिसे पानी की टंकी में रखा गया था. Police ने 9 टीमों का गठन किया है और क्राइम ब्रांच भी मामले की गहन जांच कर रही है. प्रारंभिक जांच में हत्या के पीछे वित्तीय विवाद की संभावना सामने आ रही है.
मोहम्मद अयूब सैय्यद मलाड में रहते थे और औद्योगिक क्षेत्र में स्थित अपनी चारकोप फैक्ट्री का आधा हिस्सा किराए पर दे रखा था. उनके दो बेटे भी फैक्ट्री संचालन में उनकी मदद करते थे. Police सभी संभावित पहलुओं की जांच कर रही है और आरोपियों को पकड़ने के लिए हर संभव प्रयास किया जा रहा है.
घटना ने स्थानीय लोगों में डर और चिंता पैदा कर दी है. Police ने लोगों से अपील की है कि यदि किसी के पास घटना के बारे में जानकारी है, तो वे तुरंत सूचित करें. इस हत्या की भयावहता और अपराध की गंभीरता को देखते हुए अधिकारियों ने इसे प्राथमिकता का मामला घोषित किया है. Police की टीमें लगातार संदिग्धों की तलाश में लगी हैं और cctv फुटेज का विश्लेषण जारी है.
–
पीआईएम/डीएससी
You may also like
प्रधानमंत्री मोदी आज बिहार की मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना का करेंगे श्रीगणेश
मां बनी सौदागर, पैसों के लालच में ढाई लाख में बेच दिया अपना ही बच्चा, दादा की सूझबूझ से खुली पोल
आज का कर्क राशिफल, 26 सितंबर 2025: कार्यक्षेत्र में मिला-जुला रहेगा दिन, रिश्तों में रहेगी मिठास
गजब हो गया! हापुड़ में शख्स के पेट से निकले 29 चम्मच, 19 टूथब्रश और दो पेन, डॉक्टर का भी घूमा माथा
खाली पेट लौंग चबाने के अद्भुत स्वास्थ्य लाभ