Mumbai , 30 जुलाई . टीवी शो ‘दिव्य प्रेम: प्यार और रहस्य की कहानी’ में प्रेम की भूमिका निभाने वाले अभिनेता सूरज प्रताप सिंह ने बताया कि वह भगवान शिव के भक्त हैं. अभिनेता ने बताया कि सावन का महीना उनके लिए बेहद खास है.
अभिनेता ने बताया कि वह और उनकी मां सावन के प्रत्येक Monday को व्रत रखते हैं. सूरज ने सावन के महीने को अपने लिए खास बताते हुए इसे भगवान शिव से जुड़ने का शुभ अवसर बताया.
सूरज ने कहा, “मैं भगवान शिव का भक्त हूं और सावन का महीना मेरे लिए खास है. मैं इसे पूरी श्रद्धा के साथ मनाता हूं. इस दौरान चारों ओर पूजा-पाठ और भजनों से दिव्य ऊर्जा महसूस होती है. मेरी मां और मैं हर सावन Monday को व्रत रखते हैं. यह एक सुंदर परंपरा है, जो हमें भोलेनाथ और एक-दूसरे के करीब लाती है.”
उन्होंने बताया कि ‘दिव्य प्रेम’ की व्यस्त शूटिंग के कारण वह हर Monday शिव मंदिर नहीं जा पाते. लेकिन जब भी समय मिलता है, वह मंदिर जरूर जाते हैं. सूरज ने खुशी जताते हुए कहा, “हमारे सेट पर एक शिव मंदिर है. अगर मैं बाहर नहीं जा पाता, तो भी वहां प्रार्थना कर लेता हूं. मेरे लिए सावन सिर्फ त्योहारों की शुरुआत नहीं, बल्कि रुककर, चिंतन करने और भगवान शिव से दिल से जुड़ने का समय है.”
‘दिव्य प्रेम: प्यार और रहस्य की कहानी’ एक रोमांचक धारावाहिक है, जो उज्जैन की एक लड़की ‘दिव्य’ की कहानी को कहती है. प्रेम से मिलने के बाद उसकी जिंदगी में मोड़ आता है. यह शो प्रेम, रहस्य और अतीत के राज के साथ-साथ अच्छाई और बुराई की लड़ाई को भी दिखाता है.
सन नियो चैनल पर प्रसारित होने वाले इस धारावाहिक में सूरज प्रताप सिंह के साथ मेघा रे और कविता बनर्जी मुख्य भूमिकाओं में हैं.
सूरज इससे पहले ‘बेनाम रिश्ता’ और ‘तुझे पाना चाहता हूं: उत्कर्ष सक्सेना’ जैसे प्रोजेक्ट्स में अपनी एक्टिंग का जादू दिखा चुके हैं.
–
एमटी/एएस
The post शिव भक्त हैं अभिनेता सूरज प्रताप सिंह, बोले- ‘सावन का महीना मेरे लिए बेहद खास’ appeared first on indias news.
You may also like
Durga Ashtami 2025: जाने कब हैं सावन महीने की दुर्गा अष्टमी, इस बार बन रहे ये खास योग
Fact Check On Donald Trump Allegation On India: डोनाल्ड ट्रंप लगातार आरोप लगाते हैं कि भारत वसूलता है सबसे ज्यादा टैरिफ, जान लीजिए हकीकत क्या?
शौच के समय करें येˈ वाला छोटा सा काम खुद कहोगे “आज तो पेट एकदम साफ”
भारत से क्यों नाराज है अमेरिका, 25% टैरिफ लगाने के बाद अब 6 भारतीय कंपनियों को कर दिया बैन, लिस्ट में शामिल हैं ये नाम
ग़ज़ा: भुखमरी शरीर पर क्या असर करती है?