Next Story
Newszop

आईसीसी की आम बैठक में टेस्ट क्रिकेट के भविष्य और टी20 विश्व कप के विस्तार पर चर्चा

Send Push

New Delhi, 16 जुलाई . आईसीसी की वार्षिक आम बैठक Thursday से सिंगापुर में शुरू हो रही है. बैठक में टेस्ट क्रिकेट के भविष्य और टी-20 विश्व कप के विस्तार पर चर्चा होने की संभावना है.

नए अध्यक्ष जय शाह और सीईओ संजोग गुप्ता के नेतृत्व में यह आईसीसी की पहली वार्षिक आम बैठक (एजीएम) है.

एजीएम में सबसे महत्वपूर्ण विषयों में से एक टेस्ट क्रिकेट के लिए दो-स्तरीय प्रणाली पर चर्चा होगी, जिस पर क्रिकेट जगत में मिली-जुली राय रही है.

विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) फाइनल के वेन्यू पर भी चर्चा हो सकती है. अब तक के तीन डब्ल्यूटीसी फाइनल इंग्लैंड में खेले गए हैं. इसके अलावा, 2026 के बाद होने वाले टी20 विश्व कप में टीमों की संख्या बढ़ाकर 24 करने पर भी विचार किया जा सकता है. अब तक सिर्फ 20 टीमें हिस्सा लेती रही हैं.

टी20 विश्व कप टीमों का विस्तार करने का यह कदम 2028 के लॉस एंजिल्स ओलंपिक में क्रिकेट की वापसी और इटली जैसे देशों की इस खेल में दमदार उपस्थिति की वजह से टीमों की संख्या बढ़ाने पर विचार किया जा रहा है.

इटली ने भारत और श्रीलंका में खेले जाने वाले टूर्नामेंट के 2026 संस्करण के लिए क्वालीफाई किया है.

इसके अलावा, उप निदेशक इमरान ख्वाजा की अध्यक्षता वाली कार्य समिति 2024 टी20 विश्व कप के यूएसए चरण के वित्तीय ऑडिट पर भी अपनी राय दे सकती है.

पॉप-अप नासाउ काउंटी इंटरनेशनल स्टेडियम, जिसने भारत-पाकिस्तान के बीच बड़े मुकाबले सहित आठ मैचों की मेजबानी की थी, को ड्रॉप-इन पिचों और सामान्य आवंटन से ज्यादा धन लेने के लिए आलोचना का सामना करना पड़ा था.

इस साल की शुरुआत में पूर्व सीईओ ज्योफ एलार्डिस सहित आईसीसी के अधिकारियों ने अपने पद छोड़ दिए थे. इसका बड़ा कारण टी20 विश्व कप 2024 के यूएसए चरण की अत्यधिक लागत थी.

बैठक में प्रभावशाली मुख्य कार्यकारी समिति का चुनाव भी होना है, जिसमें एसोसिएट देशों के प्रशासकों के लिए तीन पद खाली हैं.

एजीएम में यूएसए क्रिकेट बोर्ड के भविष्य पर भी चर्चा हो सकती है, क्योंकि पिछले साल आईसीसी के वार्षिक सम्मेलन में गंभीर प्रशासनिक मुद्दों के कारण इसके प्रशासन को नोटिस दिया गया था.

आईसीसी को जाम्बिया के रूप में नए सदस्य मिल सकते हैं, जो 2019 के निलंबन के बाद एसोसिएट सदस्य का दर्जा हासिल करने के लिए तैयार हैं. वहीं, पूर्वी तिमोर को पहली बार सदस्यता मिल सकती है.

पीएके/एबीएम

The post आईसीसी की आम बैठक में टेस्ट क्रिकेट के भविष्य और टी20 विश्व कप के विस्तार पर चर्चा first appeared on indias news.

Loving Newspoint? Download the app now