अमृतसर, 28 सितंबर . India और Pakistan की टीमें Sunday को Dubai इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खिताबी मुकाबला खेलने उतरेंगी. सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा के पिता राजकुमार शर्मा को पूरी उम्मीद है कि India ही इस हाई-वोल्टेज मैच को अपने नाम करेगा.
India और Pakistan की टीमें एशिया कप के 41 वर्षों के इतिहास में पहली बार खिताबी मुकाबले के दौरान आमने-सामने होंगी, जिसमें टीम इंडिया Pakistan को सबसे बड़ा जख्म देना चाहेगी.
राजकुमार शर्मा ने से कहा, “एशिया कप के 41 वर्षों के इतिहास में भारत-Pakistan के बीच पहली बार फाइनल मैच खेला जा रहा है. इस ऐतिहासिक मुकाबले को देखने के लिए पूरी दुनिया के फैंस उत्साहित हैं. Dubai इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम पूरी तरह से भरा हुआ है. ऐसे मुकाबले बहुत ही कम देखने को मिलते हैं. मुझे लगता है कि India इस मुकाबले में शानदार प्रदर्शन करेगा और मुकाबला जीतेगा.”
अभिषेक शर्मा इस संस्करण में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं, जिन्होंने 6 मुकाबलों में अब तक 51.50 की औसत के साथ 309 रन बनाए हैं.
सुपर-4 मुकाबलों में अभिषेक 74, 75 और 61 रन की पारी खेल चुके हैं. फैंस चाहते हैं कि यह 25 वर्षीय खिलाड़ी खिताबी मुकाबले में शतक लगाए.
पिता ने कहा, “फैंस दुआ कर रहे हैं कि अभिषेक शतक पूरा करें. शायद इस मैच में भगवान उनकी मनोकामना पूरी करें. मैं चाहता हूं कि अभिषेक अच्छा प्रदर्शन करते हुए अपने देश को जिताएं.”
India ने इस एशिया कप में शानदार प्रदर्शन करते हुए खिताबी मुकाबले में अपनी जगह बनाई है. टीम इंडिया ने ग्रुप स्टेज में यूएई के खिलाफ 9 विकेट, जबकि Pakistan के विरुद्ध 7 विकेट से मुकाबला जीता. इसके बाद ओमान को 21 रन से हराया.
वहीं, सुपर-4 में Pakistan को 6 विकेट से शिकस्त देने के बाद बांग्लादेश के खिलाफ 41 रन से जीत दर्ज की. अंतिम सुपर-4 मुकाबले में श्रीलंका को सुपर ओवर में हराया.
दूसरी ओर, इस टूर्नामेंट में चार मुकाबले जीत चुकी Pakistanी टीम ने जिन दो मैचों को गंवाया, वह मुकाबले India के ही खिलाफ खेले गए थे.
–
आरएसजी/एएस
You may also like
शुद्ध शाकाहारी हैं ये एक्ट्रेस अंडे तक` को भी नहीं लगाती हैं हाथ लिस्ट में है नाम कई
भारतीय शास्त्रीय संगीत के दिग्गज छन्नूलाल मिश्र का निधन
कीर्ति सुरेश: 'कल्कि 2898AD' में दीपिका की जगह लेने वाली नई अभिनेत्री
ये वो दवाई है जिसे दिन में` सिर्फ़ 4 चम्मच लेने से ही कैंसर होगा खत्म.. जानकारी अच्छी लगे तो शेयर जरुर करें ताकि किसी की जिन्दगी बच सके
बिहार में 6,000 'विदेशियों' का फाइनल वोटर लिस्ट में नाम कटा, पुरुषों के मुकाबले ज्यादा हटे महिलाओं के नाम