Mumbai , 12 अक्टूबर . रियलिटी शो ‘राइज एंड फॉल’ धीरे-धीरे अपने फिनाले एपिसोड की तरफ बढ़ रहा है. जैसे-जैसे यह अपने अंतिम चरण की ओर बढ़ रहा है, वैसे-वैसे शो में कंटेस्टेंट के बीच तनाव बढ़ता ही जा रहा है.
इसे कम करने के लिए कंटेस्टेंट कीकू शारदा ने ज्योतिषी बनकर शो के टॉवर में प्रवेश किया. कीकू शारदा ने अपनी कमाल की कॉमेडी से इस रियलिटी शो में कॉमेडी का तड़का लगाने की भरपूर कोशिश करते दिखाई दिए.
कीकू शारदा ने कहा, “वैसे आप लोग सोच रहे होंगे, मैं कौन हूं और कहां से आया हूं? मैं मुलुंड का विश्व-प्रसिद्ध ज्योतिषी और टैरो कार्ड रीडर, भविष्यवाणी कपूर हूं!”
कीकू शारदा ने ज्योतिषी का रूप धारण कर सबकी भविष्यवाणी की, जिससे टावर में हंसी की लहर दौड़ गई.
इसके लेटेस्ट एपिसोड में शो के होस्ट अशनीर ग्रोवर के रेड रूम में पहुंचे और उन्होंने अरबाज और धनश्री को मजाकिया अंदाज में चिढ़ाकर माहौल को खुशनुमा बना दिया. अशनीर ने सभी रूलर्स को, खासकर अरबाज को, टिकट टू फिनाले जीतने के लिए बधाई दी.
अरबाज ने उस पल को याद करते हुए कहा, “आपने भी देखा होगा, मैं पूरे गेम में डरा नहीं हूं, बिंदास खेल रहा था, लेकिन उस दिन मैं डरा हुआ था कि फिनाले के इतने पास आकर कहीं बाहर न हो जाऊं.”
अशनीर ग्रोवर ने हंसते हुए कहा, “डरना भी चाहिए! उस दिन जो निक्की आकर बम फोड़कर गई थी, मुझे लगा तुम्हारा और धनश्री का गेम तो वही खत्म हो जाएगा. वो बहुत बोलती है. मुझे तो लगा मेरी पत्नी ही बस मुझे सुनाती है.”
शो के नए टास्क ‘टिकट टू गो होम’ ने प्रतियोगियों के बीच हलचल पैदा कर दी. इसमें उनको उसे वोट देना था जो उनके अनुसार सीधे घर जाने का हकदार है. इसके बाद कंटेस्टेंट में लड़ाई छिड़ गई.
इस शो का फिनाले एपिसोड बहुत जल्द आने वाला है. बताया जा रहा है कि यह इस सप्ताह के अंत तक आ जाएगा.
‘राइज एंड फॉल’ को आप अमेजन एमएक्स प्लेयर और सोनी एंटरटेनमेंट टीवी पर देख सकते हैं.
–
जेपी/एएस
You may also like
लातों के भूत होते हैं ये 5 लोग,` प्यार की भाषा नहीं समझते, इनसे विनम्रता से पेश आना मूर्खता है
सांसद मनीष जायसवाल के माध्यम से 101 जोड़े की होगी शादी
पीवीएल 2025: दिल्ली तूफांस की तूफानी जीत, केलिकट हीरोज को 3-0 से किया परास्त
निल बट्टे सन्नाटा हो चुकी है आँखों की` रोशनी? तो ये पढ़ लीजिये नजर तेज़ करने के घरेलू उपाय
शादी कि पहली रात पर दूल्हा-दुल्हन के मन` में उठते हैं ये अजीबोगरीब सवाल जानकर आप भी कहेंगे सही बात है