पटना, 22 मई . पूर्णिया के निर्दलीय सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने गुरुवार को साफ लहजे में कहा कि कांग्रेस के बिना एनडीए को नहीं हराया जा सकता. बिहार का चुनाव राहुल गांधी के नेतृत्व में लड़ने की जरूरत है, तभी हम सफल हो सकते हैं.
पटना में पत्रकारों से बातचीत के दौरान महागठबंधन की सरकार बनने पर मुकेश सहनी के उपमुख्यमंत्री बनने को लेकर दिए गए बयान पर निर्दलीय सांसद ने कहा, “यह उनकी अपनी व्यक्तिगत राय है. वे नेता हैं और उनको अधिकार है अपनी मांग रखने का. मैं कांग्रेस का कार्यकर्ता हूँ और मैं इतना ही कह सकता हूं कि कांग्रेस के बगैर एनडीए को नहीं हराया जा सकता है. सभी जाति, धर्म, वर्ग का कांग्रेस नेता राहुल गांधी के प्रति सम्मान है. एसटी, एससी, ओबीसी, अल्पसंख्यक, ऊंची जाति के लोग हों, सभी की उम्मीदें राहुल गांधी हैं.”
उन्होंने आगे कहा कि बिहार का चुनाव हमें राहुल गांधी के नेतृत्व में लड़ने की जरूरत है, तभी हमें सफलता मिलेगी. आज राष्ट्र के सवाल पर या स्वाभिमान के सवाल पर, युवाओं के मुद्दों पर सभी की उम्मीद राहुल गांधी बन गए हैं. इधर, बिहार में स्वास्थ्य सुविधाओं को लेकर स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय और पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव में वार-पलटवार के बीच सांसद पप्पू यादव ने कहा कि 15 साल राजद की सरकार और 20 साल एनडीए की सरकार, दोनों लोगों ने मिलकर बिहार को बर्बाद किया. आज बिहार में सबसे बुरी स्थिति स्वास्थ्य विभाग की है. कहीं अल्ट्रासाउंड, सीटी स्कैन नहीं है तो कहीं एमआरआई नहीं है.
उन्होंने कहा कि केवल पैसे के लिए भवन पर भवन बन रहे हैं. पहले ठेकेदारी होगी, उसके बाद वसूली होगी. न वहां डॉक्टर होंगे, न दवाई होगी. विधानसभा में विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव भी चार साल उपमुख्यमंत्री रहे, स्वास्थ्य विभाग भी इनके पास था. उन्होंने आगे स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय को भी नसीहत देते हुए कहा कि आलोचना सहनी चाहिए. स्वास्थ्य मंत्री हैं तो लोग अपेक्षा करेंगे. स्वास्थ्य विभाग की स्थिति सही नहीं है.
–
एमएनपी/एएस
The post first appeared on .
You may also like
नीता अंबानी के साथ मैदान में लगाने लगे चक्कर, दिल्ली के खिलाड़ियों करने लगे मस्ती, मुंबई की जीत के बाद रोहित ने यूं लिये मजे
यमुना को स्वच्छ बनाने के लिए मोदी सरकार की दृढ़ प्रतिबद्धता, अमित शाह ने दी दिशा
एसिडिटी का रामबाण इलाज आपके किचन में छुपा है, आज़माएं ये देसी उपाय!
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने शहीदों को किया सम्मानित, शौर्य चक्र का मिला दर्जा
मोदी का पाकिस्तान पर हमला, राहुल गांधी ने दिए करारे जवाब