दुबई, 31 जुलाई . नेपाल को आईसीसी महिला टी20 विश्व कप 2026 क्वालीफायर की मेजबानी मिली है. यह टूर्नामेंट अगले साल 12 जनवरी से 2 फरवरी के बीच खेला जाएगा.
इस टूर्नामेंट में 10 टीमें आईसीसी महिला टी20 विश्व कप 2026 के चार प्रतिष्ठित स्थानों के लिए एक-दूसरे से भिड़ेंगी.
यह क्वालीफायर मुकाबला बेहद अहम होगा, जहां टीमों को प्रतिष्ठित मुख्य टूर्नामेंट में जगह बनाने का मौका मिलेगा. बांग्लादेश और आयरलैंड ने पहले ही आईसीसी महिला टी20 विश्व कप 2024 में हिस्सा लेने के चलते क्वालीफायर में सीधा प्रवेश हासिल कर लिया है.
मेजबान नेपाल और थाईलैंड ने एशिया क्षेत्रीय क्वालिफिकेशन के जरिए अपनी जगह पक्की कर ली है, जबकि यूएसए, अमेरिका क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करेगा.
शेष पांच स्थान अफ्रीका, यूरोप और ईस्ट एशिया-पैसिफिक की क्षेत्रीय प्रतियोगिताएं खत्म होने के बाद तय होंगे.
नेपाल का वैश्विक महिला क्रिकेट टूर्नामेंट की मेजबानी करना इस क्षेत्र में खेल के विकास के लिए एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है. यह कदम दक्षिण एशिया में महिला क्रिकेट के प्रति रुचि और समर्थन को जन्म देने की उम्मीद जगाता है.
इस बीच आईसीसी महिला टी20 विश्व कप 2026 का 10वां संस्करण 12 जून से 5 जुलाई तक आयोजित होगा. इस टूर्नामेंट में 24 दिनों में 33 मुकाबले खेले जाएंगे.
यह आयोजन इंग्लैंड और वेल्स के 7 ऐतिहासिक स्टेडियम में होगा, जिनमें ओल्ड ट्रैफर्ड, हेडिंग्ले, हैम्पशायर बाउल और ब्रिस्टल काउंटी ग्राउंड शामिल हैं.
महिला टी20 क्रिकेट के इस सबसे बड़े टूर्नामेंट का फाइनल ऐतिहासिक लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड में खेला जाएगा, जो टूर्नामेंट का शानदार समापन होगा.
–
आरएसजी
The post आईसीसी महिला टी20 विश्व कप 2026 क्वालीफायर की मेजबानी करेगा नेपाल appeared first on indias news.
You may also like
आत्मनिर्भरता और स्वबल से ही भारत की प्रगति संभव : मोहन भागवत
मुंबई-कोलकाता फ्लाइट में यात्री ने सह यात्री को मारा थप्पड़, वीडियो वायरल
जांजगीर चांपा: सर्पदंश से 22 माह के मासूम की मौत, बीडीएम अस्पताल पर इलाज में लापरवाही का आरोप
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 20वीं किस्त 02 अगस्त को होगी जारी
कोरबा : युक्तियुक्त करण से ग्रामीण शिक्षा में आया सकारात्मक बदलाव, विद्यार्थियों में लौटी पढ़ाई की रुचि