New Delhi, 7 नवंबर . बिहार विधानसभा चुनाव के बीच कांग्रेस सांसद और Lok Sabha में नेता विपक्ष राहुल गांधी की तरफ से वोट चोरी को लेकर आए बयान पर Union Minister धर्मेंद्र प्रधान ने पलटवार किया है.
केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कहा कि राहुल गांधी को बिहार के ‘ब’ की भी समझ नहीं है, इसलिए चुनाव के बीच कुछ भी गैर-जिम्मेदाराना बयान दिए जा रहे हैं. उनके बयानों का खामियाजा महागठबंधन के उनके साथी दलों को उठाना पड़ता है.
Union Minister ने social media प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखी ‘एक्स’ पोस्ट में कहा कि बिहार और बिहार के मेहनती लोगों पर कुछ भी बोलने से पहले राहुल गांधी को अपने अतीत में झांकना चाहिए. आजादी के बाद 40 साल तक बिहार में कांग्रेस का शासन रहा. उसके बाद 15 साल तक कांग्रेस के साथी दल आरजेडी ने राज किया. इन 55 वर्षों में कांग्रेस और आरजेडी ने मिलकर बिहार को पिछड़ापन के गर्त में धकेलने में कोई कोर-कसर नहीं छोड़ी.
उन्होंने कहा कि 2005 में जब बिहार के लोगों ने आरजेडी के जंगलराज को उखाड़ फेंका और एनडीए की Government बना दी, कांग्रेस को यह भी अच्छा नहीं लगा और 2005 से 2014 तक 9 वर्षों में केंद्र Government में रहते हुए कांग्रेस ने बिहार के साथ सौतेला व्यवहार किया, इसलिए राहुल गांधी को कोई भी सवाल पूछने से पहले अतीत में बिहार के साथ किए अपनी Governmentों के अन्याय का हिसाब देना चाहिए.
Union Minister ने कहा कि अगर वाकई राहुल गांधी बिहार के लिए फिक्रमंद हैं तो उनको चुनौती है कि वो 2004 से 2014 के बीच केंद्र की कांग्रेस Government द्वारा बिहार को दी गई योजना-परियोजना अथवा अनुदान की तुलना 2014 से 2025 के बीच मोदी Government द्वारा बिहार को दिए अनुदान तथा योजना-परियोजना से करके बता दें. दूध का दूध और पानी का पानी हो जाएगा.
इससे पहले Union Minister धर्मेंद्र प्रधान ने Haryana में ‘वोट चोरी’ के आरोपों पर कांग्रेस सांसद राहुल गांधी को करारा जवाब दिया था. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी झूठ और फाल्स नैरेटिव के रिसर्च सेंटर बन चुके हैं. हर बार उनके झूठ का बम फुस्स हो जाता है.
Union Minister धर्मेंद्र प्रधान ने social media प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर लिखा, “राहुल गांधी की प्रेस कॉन्फ्रेंस बिहार में होने वाली करारी हार से अपना सिर बचाने का एक हथकंडा मात्र है. यह सबको पता है कि राहुल गांधी देश के संविधान, लोकतंत्र, लोकतांत्रिक व्यवस्था, संसदीय प्रणाली और जनता के मताधिकार में विश्वास नहीं रखते हैं. वह एक ऐसे आदर्श लोक में खोए हैं जिसमें उनको लगता है कि ‘न खाता न बही, जो राहुल गांधी कहें, वहीं सही’.”
–
एमएस/डीकेपी
You may also like

होटल मेंˈ क्यों बिछाई जाती है सफेद रंग की बेडशीट, वजह जानकर हैरान हो जाएंगे आप﹒

मेकअप काˈ कमाल: सिंपल सी लड़की बन गई स्वर्ग से उतरी अप्सरा लोग बोले– ब्यूटी पार्लर पर केस ठोको। Video﹒

पथरी काˈ जड़ से इलाज! ये घरेलू नुस्खा करेगा पथरी को गलाकर बाहर अब नहीं सहना पड़ेगा दर्द﹒

रात भरˈ भिगोकर खाइए ये 3 चीज़ें और देखिए कैसे आपकी सेहत 10 गुना हो जाती है बेहतर !﹒

लड़की नेˈ लिया कैदी का इंटरव्यू पूछा रेप करते वक्त आपके दिमाग में क्या चलता है कैदी ने दिया होश उड़ा देने वाला जवाब﹒




