जयपुर के एसएमएस अस्पताल की धनवन्तरी ओपीडी में शुक्रवार दोपहर को सब शांतिपूर्ण तरीके से चल रहा था. सर्जरी यूनिट में 4 बार गिनीज बुक रिकॉर्ड होल्डर मशहूर सीनियर प्रोफेसर डॉ जीवन कांकरिया मरीजों को देख रहे थे, तभी अचानक से गुस्से में तमतमाती हुई एक महिला ओपीडी में घुसी ओर डॉ जीवन कांकरिया से बहस करने लगी.
ओपीडी में रेजिडेंट डॉक्टर और मरीज कुछ समझ पाते उससे पहले ही महिला ने डॉ जीवन कांकरिया पर थप्पड़ों की बौछार कर दी. ये देख सभी भौंचक्के रह गए और ओपीडी में अफरातफरी का माहौल बन गया. आनन फानन में एसएमएस पुलिस चौकी को सूचना दी गई. तब तक महिला ओपीडी में खड़ी रही और डॉक्टर जीवन कांकरिया को भला बुरा कहती रही.
पुलिस ने की महिला से पूछताछइसी बीच पुलिस मौके पर पहुंची और महिला से पूछताछ की. पुलिस ने डॉक्टर जीवन कांकरिया से मामला दर्ज करवाने को कहा, लेकिन उन्होंने किसी भी कार्रवाई से इनकार कर दिया. उसके बाद डॉक्टर जीवन कांकरिया के मामला नहीं दर्ज करवाने की बात पर पुलिस ने महिला को छोड़ दिया. जानकारी में सामने आया कि महिला जयपुर की निवासी है और शादीशुदा है.
कुछ समय पहले महिला डॉ जीवन कांकरिया से अपनी बीमारी के चलते संपर्क में आई थी. सूत्रों के अनुसार इलाज के दौरान दोनों के नंबर एक्सचेंज हुए और महिला और डॉ जीवन कांकरिया के बीच बातचीत होने लगी. महिला शुक्रवार को लगातार डॉ जीवन कांकरिया से बात करने का प्रयास कर रही थी, लेकिन डॉ जीवन कोई रिस्पांस नहीं दे रहे थे.
कॉल की नहीं उठाया तो ओपीडी में पहुंची महिलाइसी दौरान महिला एसएमएस की धनवंतरी ओपीडी पहुंच गई. फिर डॉ जीवन कांकरिया को ओपीडी के नीचे मिलने के लिए लगातार कॉल करने लगी. जब डॉ जीवन कांकरिया ने महिला के कॉल का कोई रिस्पांस नहीं दिया तो वो सर्जरी यूनिट की ओपीडी में पहुंच गई और डॉ जीवन कांकरिया से बहस करने लगी. इसी दौरान गुस्साई महिला ने डॉ जीवन कांकरिया पर थप्पड़ों की बौछार कर दी.
अचानक हुए घटनाक्रम से ओपीडी में हड़कंप मच गया. ओपीडी में डॉ जीवन कांकरिया को दिखाने आये मरीज भी उनकी पिटाई देख भौचक्का रह गए. इसी बीच पुलिस को सूचना दी गई, लेकिन डॉक्टर ने पुलिस को कोई भी शिकायत देने से इनकार कर दिया और मामले को रफा दफा करने को कह दिया.
डॉक्टर के खिलाफ काफी शिकायतेंडॉ जीवन कांकरिया द्वारा शिकायत दर्ज न कराने की सूरत में पुलिस ने महिला को छोड़ दिया. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, डॉ जीवन कांकरिया ने महिला के इलाज के दौरान उसको डॉक्टर की डिग्री दिलाने का झांसा भी दिया था. एसएमएस हॉस्पिटल के प्रिंसिपल डॉक्टर दीपक माहेश्वरी से जब हमने बात की तो उन्होंने कहा कि डॉक्टर जीवन कांकरिया के खिलाफ काफी शिकायतें हैं.
एसएमएस हॉस्पिटल की धनवंतरी ओपीडी में हुई घटना के बारे में उन्होंने कहा कि उसकी जानकारी मुझे मिली है, लेकिन कोई शिकायत नहीं आने की वजह से एसएमएस प्रशासन कोई कार्रवाई नहीं कर सकता. जयपुर के एसएमएस अस्पताल के गंगवाल पार्क में डॉक्टर जीवन कांकरिया का एक आलीशान क्लीनिक है. आरोप है कि डॉ जीवन कांकरिया इस क्लीनिक में मरीजों से मोटी फीस वसूलते हैं. आरोप ये भी है कि जो पेशेंट उनके प्राइवेट क्लीनिक में दिखाता है, उसकी एवज में उस मरीज का एसएमएस अस्पताल में सबसे पहले इलाज और ऑपरेशन सुनिश्चित होता है. सूत्रों के मुताबिक, इसकी भी शिकायतें कई बार एसएमएस प्रशासन को मिली हैं, लेकिन डॉक्टर जीवन कांकरिया के रसूख के चलते उनपर कोई भी कार्रवाई नहीं करता.
डॉक्टर जीवन कांकरिया ने क्या कहा?डॉ जीवन कांकरिया से जब इस घटना के बारे में बात की तो उन्होंने कहा कि एसएमएस की ओपीडी में ऐसी घटनाएं होती रहती हैं. मैं उस महिला को नहीं जानता. मेरे साथ महिला ने धक्कामुक्की की थी. मैंने कोई भी शिकायत पुलिस में दर्ज नहीं करवाई है. महिला के थप्पड़ मारने के सवाल पर डॉ जीवन कांकरिया ने कहा ऐसी कोई बात नहीं हुई, सिर्फ धक्कामुक्की हुई थी.
You may also like
Jokes: पति व्हिस्की का एक ग्लास बनाता है और और पत्नी से कहता है लो प्रिये इसे चख कर देखो.. पढ़ें आगे
बिहार विधानसभा चुनाव : बहादुरगंज में एआईएमआईएम बनाम कांग्रेस या फिर नया समीकरण? जानें इतिहास और मुकाबले का हाल
भारतीय शेयर बाजार से एफआईआई ने जुलाई में निकाले 2.9 अरब डॉलर, आईटी सेक्टर में हुई सबसे ज्यादा बिकवाली
500 करोड़ी फिल्म देने वाले अहान पांडे ने दादी को किया याद, बोले 'काश आप ये देख पातीं'
Sourav Ganguly: क्रिकेट बोर्ड में हो सकती हैं सौरव गांगुली की वापसी, मिल सकती हैं ये बड़ी जिम्मेदारी