Amjad Khan: हिंदी सिनेमा में अगर किसी विलेन की बात की जाए तो जेहन में सबसे पहला नाम गब्बर सिंह का ही आता है। आज भले ही एक्टर हमारे बीच मौजूद नहीं हैं लेकिन उन्हें विलेन के रूप में आज भी याद किया जाता है। यूं तो अमजद खान (Amjad Khan) यानी गब्बर ने फिल्मों में अलग-अलग तरह के रोल किए, लेकिन उनका सबसे फेमस रोल शोले फिल्म में गब्बर का था।
आज हम इस आर्टिकल में आपको उनसे जुड़ा एक ऐसा ही किस्सा बताने जा रहे हैं जिसके बारे में शायद आप नहीं जानते होंगे।
इस चीज के दीवाने थे Amjad Khanआपने अक्सर लोगों को शराब, सिगरेट की लत के बारे में सुना होगा। लेकिन क्या आप जानते हैं हिंदी सिनेमा में गब्बर के नाम से फेमस विलेन अमजद खान (Amjad Khan) को एक अलग ही आदत थी। वो ना तो शराब थी और ना ही सिगरेट। उन्हें नशा था तो सिर्फ एक चीज का वो थी चाय। उन्हें चाय इतनी पसंद थी कि वो दिन भर में कम से कम 30-40 कप तक चाय पी जाते थे।
चाय के बिना वह रह नहीं सकते थे। एक दिन जब सेट पर उन्हें चाय नहीं मिली तो वह बहुत परेशान हो गए। वह चाय के बिना काम तक नहीं कर पा रहे थे। जिसके बाद उन्होंने ऐसा कदम उठाया जिसके बारे सुनकर हर कोई दंग रह गया।
Amjad Khan सेट पर ले आए थे भैंस
एक बार जब थिएटर में रिहर्सल चल रही थी जिसका हिस्सा अमजद खान (Amjad Khan) भी थे। इस दौरान उन्होंने जब चाय मांगी तो उन्हें बताया गया कि दूध खत्म हो गया है और आने में टाइम लगेगा। उस दिन जैसे तैसे तो एक्टर ने वो एक दिन काट लिया लेकिन उसके अगले दिन उन्होंने कुछ ऐसा कर दिया जिसे देख सबके होश उड़ गए।
अगले दिन एक्टर जब शूटिंग पर पहुंचे थे तो वह अकेले नहीं थे बल्कि उनके साथ दो भैंसे भी थी। जी हां सेट पर कभी चाय के लिए दूध कम ना पड़े इस वजह से अमजद ने भैंस खरीद ली थी जिन्हें वो सेट पर ले आए थे। उस समय एक्टर ने वो भैंस हजारों रुपए में खरीदी थी।
शोले के एक डायलॉग के लिए Amjad Khan ने लिए 40 टेक
अमजद खान (Amjad Khan) एक ऐसे एक्टर थे जो परफेक्शन में विश्वास रखते थे तभी तो उन्होंने अपने हर किरदार से वाहवाही लूटी। खासतौर पर शोले में जब उन्होंने गब्बर के किरदार को जीया तो पर्दे पर ऐसा विलेन देख हर किसी के रोंगटे खड़े हो गए। क्योंकि उस समय ऐसा डाकू शायद ही किसी ने देखा था। वहीं फिल्म से जुड़ा अमजद खान का एक किस्सा काफी फेमस है। यूं तो अमजद ने फिल्म में कई आइकॉनिक डायलॉग बोले थे लेकिन उनमें से एक था – कितने आदमी थे, कहा जाता है कि इस तीन शब्दों के डायलॉग को बोलने में अमजद ने 40 टेक लिए थे। दोस्तों इस लेख के बारे में आपके क्या विचार है कमेंट करके जरूर बताएं और हिमाचली खबर को फॉलो करना न भूलें।
You may also like
अरुणाचल प्रदेश में पोस्ट ग्रेजुएट शिक्षक परीक्षा 2025 के लिए आवेदन शुरू
14 साल की कच्ची उम्र में 55 साल की नौकरानीˈ संग बनाया था संबंध उसके बाद भी नहीं हुआ कंट्रोल तो
Box Office Collection : रजनीकांत की कुली बॉक्स ऑफिस पर 200 करोड़ के करीब, धीमी हुई कमाई की रफ़्तार
जिन 65 लाख वोटरों के नाम कटे हैं, अगर उसमें कुछ गलत नहीं तो चुनाव आयोग सार्वजनिक करे लिस्ट, दिग्विजय सिंह की डिमांड
अगर ट्रेन का ड्राइवर झपकी ले ले तो भी डरनेˈ की जरूरत नहीं रेलवे ने लगाए हैं ऐसे सिस्टम जो खुद ब खुद रोक देते हैं जानलेवा रफ्तार