जब भी हम कार में बैठते हैं, तो सबसे पहले जो चीज राहत देती है, वो है कार का एसी (Air Conditioner). ये न सिर्फ गर्मी में ठंडी हवा देता है बल्कि सर्दी में भी कार के केबिन को गर्म रखता है. बहुत से लोगों को ये लगता है कि कार का एसी सिर्फ ठंडक के लिए काम करता है, लेकिन असल में ये एक कूलिंग और हीटिंग दोनों सिस्टम की तरह काम करता है.आइए जानते हैं कि आखिर कार में लगा एसी कैसे काम करता है और सर्दी-गर्मी दोनों में आराम कैसे देता है.
कार में किस तरह का AC होता है?अधिकांश कारों में थर्मल एयर कंडीशनिंग सिस्टम होता है, जिसमें कंप्रेसर, कंडेंसर, एक्सपैंशन वाल्व और एवापोरेटर जैसे पार्ट्स होते हैं. ये सिस्टम रेफ्रिजरेंट (एक गैस) की मदद से हवा को ठंडा या गर्म बनाता है.
सर्दी में कैसे देता है गर्म हवासर्दियों में यूनिट के साथ हीटर कोर एक्टिव होता है. इंजन के चलते गर्म कूलेंट इस हीटर कोर से गुजरता है और जब हवा इसके कॉन्टैक्ट में आती है, तो वो गर्म होकर केबिन में जाती है. आज के समय में कुछ एडवांस कारों में क्लाइमेट कंट्रोल सिस्टम भी होता है, जो अपने आप केबिन का टेंपरेचर जरूरत के हिसाब से सेट कर देता है.
गर्मी में कैसे देता है ठंडी हवाजब बाहर गर्मी होती है, तब एसी सिस्टम कंप्रेसर के जरिए गैस को प्रेशर में लाता है. फिर ये गैस कंडेंसर में ठंडी होकर लिक्विड में बदल जाती है. उसके बाद ये एक्सपैंशन वाल्व से गुजरते हुए एवापोरेटर तक पहुंचती है. वहां ये हवा से गर्मा सोख लेती है और ठंडी हवा ब्लोअर फैन के जरिए केबिन में पहुंचती है.यही वजह है कि आप कुछ सेकंड में ठंडक महसूस करते हैं.
ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल क्या है?नई कारों में अब ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल फीचर दिया जा रहा है. इसमें आपको बार-बारटेंपरेचर एडजस्ट नहीं करना पड़ता. सेंसर के जरिए सिस्टम खुद तापमान, हवा की दिशा और फैन की स्पीड को कंट्रोल करता है.
AC का सही इस्तेमाल कैसे करें?- कार स्टार्ट करने के बाद तुरंत एसी ऑन न करें.
- पहले विंडो खोलकर अंदर की गर्म हवा बाहर जाने दें.
- एसी फिल्टर को समय-समय पर साफ कराएं.
- लंबे समय तक सिर्फ Recirculation Mode पर न चलाएं.
You may also like

सऊदी अरब और लीबिया से पैसा, चीन से तस्करी, यूरोप से कालाबाजारी... पश्चिम ने कैसे बनावाया पाकिस्तान का परमाणु बम? जानें

दुलकर सलमान की बहुप्रतीक्षित फिल्म 'कांथा' का ट्रेलर रिलीज

PAK vs SA 2nd ODI: पाकिस्तान ने टॉस जीतकर चुनी बल्लेबाज़ी, यहां देखें दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन

'गंदे' वीडियो देखने के लिए मासूम बेटी को तपती कार में छोड़ा, मिली दर्दनाक मौत..अब खुद उठाया खौफनाक कदम

बिहार चुनाव : उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा की गाड़ी पर पथराव, राजद पर लगाया आरोप





