आईपीएल 2025 (IPL 2025) में विराट कोहली (Virat Kohli) की आरसीबी (RCB) ने पहला ख़िताब अपने नाम किया है. आईपीएल 2026 (IPL 2026) में भी टीम एक मजबूत टीम के साथ मैदान में उतरने वाली है. विराट कोहली की आरसीबी की कप्तानी एक बार फिर रजत पाटीदार (Rajat Patidar) ही करते नजर आने वाले हैं, लेकिन उनके चोटिल होने की खबर सामने आई थी और ऐसा माना जा रहा है कि वो 4 महीने के लिए क्रिकेट के मैदान से दूर रहेंगे.
ऐसे में आरसीबी (RCB) की टीम अपनी रिटेन और रिलीज लिस्ट रजत पाटीदार के चोट को ध्यान में रखकर करना चाहेगी. आज हम आपको उन 5 खिलाड़ियों के बारे में बताने वाले हैं, जिन्हें आरसीबी (RCB) ने रिलीज करने का फैसला किया है.
RCB इन 5 खिलाड़ियों को दिखाएगी आईपीएल 2026 से बाहर का रास्ताआरसीबी (RCB) की टीम ने आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन में एक मजबूत टीम बनाई थी, जिसने उसे 18 सालों के आईपीएल इतिहास में पहली बार आईपीएल का ख़िताब जिताया था. अब आरसीबी के खेमे से रिलीज खिलाड़ियों को लेकर खबर आने लगी है. आईपीएल 2026 से पहले आरसीबी की टीम कुछ बड़े खिलाड़ियों के साथ रिश्ता तोड़ सकती है.
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो आरसीबी ने स्टार ऑलराउंडर लियाम लिविंगस्टन को इस बार रिलीज करने का फैसला किया है. वहीं रसिख सलाम को भी आरसीबी की टीम से बाहर का रास्ता दिखाना चाहेगी. वहीं आरसीबी की टीम श्रीलंका के तेज गेंदबाज नुवान तुषारा को भी रिलीज कर सकती है. इन खिलाड़ियों के अलावा मोहित राठी का भी रिटेन होना मुश्किल नजर आ रहा है.
आरसीबी की रिटेन लिस्ट होगी लंबीआरसीबी की टीम अपने आईपीएल 2025 विजेता टीम के साथ ज्यादा बदलाव नही करना चाहेगी. आरसीबी की टीम अपनी मैच विनर टीम के साथ ही मैदान पर उतरना चाहेगी. आरसीबी की टीम भुवनेश्वर कुमार, जितेश शर्मा, सुयश शर्मा, क्रुणाल पांड्या जैसे प्लेयर्स को भी आरसीबी रिटेन कर सकती है. वहीं इसके अलावा विदेशी खिलाड़ियों की बात करें तो जोश हेजलवुड, फिल सॉल्ट और टिम डेविड जैसे बड़े खिलाड़ियों को रिटेन कर सकती है.
आरसीबी की कमान एक बार फिर रजत पाटीदार के हाथो में रहने वाली है, लेकिन शुरुआती मैच वो चोट की वजह से मिस करते हैं, तो दिग्गज विराट कोहली आरसीबी की टीम की कप्तानी करते नजर आने वाले हैं. रिपोर्ट्स की मानें तो साउथ अफ्रीका ए के खिलाफ पहले अनाधिकारिक टेस्ट मैच के दौरान उनकी मांशपेशियां फट गई थी और इसी वजह से वो दूसरे टेस्ट मैच से बाहर थे. इसके बाद रिपोर्ट्स आई कि वो 4 महीने के लिए क्रिकेट से दूर रह सकते हैं.
You may also like

हरियाणा के एग्जिट पोल में क्या हुआ था... बिहार के नतीजों के लिए थोड़ा इंतजार करें: कांग्रेस

कुशीनगर में दर्दनाक सड़क हादसा: रामकोला में डंपर की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत, दूसरा गंभीर घायल

भारत के लिए बोत्सवाना की राष्ट्र-निर्माण यात्रा में भागीदार होना सम्मान की बात : राष्ट्रपति मुर्मू

ट्रकवाले ने जानˈ पर खेलकर बचाई थी लड़की की इज्जत, 4 साल बाद लड़की ने कुछ इस तरह चुकाया एहसान﹒

कैबिनेट ने 25,060 करोड़ रुपए के परिव्यय के साथ निर्यात संवर्धन मिशन को दी मंजूरी




