बिहार के मधेपुरा जिले के मुरलीगंज थाना क्षेत्र से एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है. यहां एक बीवी का अपने ही जीजा और दामाद संग अफेयर चल रहा था. जब पति ये बात पता चली जो बीवी ने कुछ ऐसा किया जिसे जान आप दंग रह जाएंगे. चलिए आपको पूरी कहानी बताते हैं.
मुरलीगंज थाने एक महिला पहुंची, महिला का नाम उर्मिला देवी था. उसने बताया कि उनके बेटे जसवंत यादव और बहू पुनीता देवी के बीच पिछले तीन साल से कोर्ट में केस चल रहा था. इसी दौरान पुनीता के अवैध संबंध अपने ही दामाद अमित कुमार और जीजा राजेश यादव से बन गए. जसवंत इस रिश्ते का विरोध करता था. इस बात से परेशान होकर पुनीता ने अपने प्रेमियों संग मिलकर पति की हत्या करवा दी. ये महिला पुनीता की सास थी.
इतना ही नहीं सास ने गंभीर आरोप लगाते हुए बताया कि बहू पुनीता ने अपनी 12–13 साल की नाबालिग बेटी की शादी भी अपने प्रेमी अमित से करवा दी थी. यही नहीं वह लगातार दबाव बना रही थी कि एक बीघा जमीन भी अमित के नाम रजिस्ट्री कर दी जाए. जब जसवंत ने जमीन देने से साफ इनकार कर दिया तो पुनीता ने साजिश रच डाली.
17 अगस्त की रात करीब 9 बजे पुनीता ने अमित, अपने जीजा राजेश यादव और कुछ अन्य साथियों के साथ मिलकर जसवंत को खाद लाने के बहाने बुलाया. बाहर खेत की ओर ले जाकर सभी ने मिलकर धारदार हथियार से उसका गला काट दिया. हत्या के बाद शव खेत में फेंक दिया गया.
अगली सुबह खेत में जसवंत का खून से सना शव मिला. गला बुरी तरह कटा हुआ था. पुलिस ने पहचान के लिए शव की फोटो और वीडियो वायरल किए. इसी के बाद परिजनों को जानकारी हुई और वे मौके पर पहुंचे. शव को पोस्टमार्टम के लिए मधेपुरा सदर अस्पताल भेजा गया. वहीं चचेरे भाई रामानंद यादव ने भी आरोप की पुष्टि करते हुए बताया कि पुनीता लंबे समय से अमित के साथ संबंध में थी. इसे छिपाने के लिए उसने अपनी नाबालिग बेटी की शादी उससे करवा दी और पति से दूरी बना ली. वह पति को छोड़कर अमित और बेटी के साथ किराए के घर में रहती थी.
मुरलीगंज थानाध्यक्ष अजीत कुमार ने बताया कि मृतक की मां की तहरीर पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है. पुलिस ने पत्नी पुनीता, उसके जीजा राजेश यादव और एक अन्य सहयोगी को गिरफ्तार कर लिया है. बाकी आरोपियों की तलाश में छापेमारी जारी है.
You may also like
मिथुन राशिफल 23 अगस्त 2025: आज का दिन लाएगा ये बदलाव!
Millie Bobby Brown और Jake Bongiovi ने अपनाई नन्ही बेटी, खुशी का जश्न मनाया
क्या भारत में फिर से शुरू होने वाला है TikTok? कांग्रेस ने उठाए सवाल
प्रथम खेलो इंडिया वॉटर स्पोर्ट्स फेस्टिवल-2025 में मप्र के खिलाड़ियों का दमदार प्रदर्शन
मप्रः विधायक रामेश्वर शर्मा ने की नेता प्रतिपक्ष सिंगार के अमर्यादित बयान की कड़ी आलोचना