घर के खाने में छोटी से हींग की डिबिया खूब स्वाद लाती है। क्या आपको पता है कि सिर्फ स्वाद नहीं और भी कई समस्याओं में फायदेमंद है एक चुटकी हींग, जानिए क्या हैं फायदे?
- दांतों की समस्या के लिए हींग बहुत फायदेमंद है। दांतों में कीड़ा लग जाने पर रात में सोते वक्त दांतों में हींग दबाकर सोएं या फिर हींग के पानी से गरारा करें।
- दाद, खाज, खुजली जैसे त्वचा से जुड़े रोगों में हींग बहुत फायदेमंद है। चर्म रोग होने पर हींग को पानी में घिसकर उन स्थानों पर लगाएं जहां दाग हो।
- कब्ज की शिकायत होने पर हींग के पाउडर में मीठा सोडा मिलाकर रात में सोने से पहले खाएं। इससे पेट साफ हो जाएगा और कब्ज की शिकायत खत्म होगी।
- जिन्हें बल्गम या फिर छाती में दर्द की शिकायत रहती है उन्हें हींग का इस्तेमाल करना चाहिए। हींग का इस्तेमाल सांस से जुड़ी समस्याओं के समाधान के लिए किया जाता है।
- पेट में दर्द व ऐंठन होने पर अजवाइन और नमक के साथ हींग का सेवन करने से फायदा होता है।
- पुरुषों में ताकत बढ़ाने के लिए हींग एक कारगर दवा है। हींग का इस्तेमाल कामेच्छा को भी बढ़ाता है।
- मासिक धर्म के दौरान होने वाले दर्द को रोकने के लिए लगभग आधा ग्राम भुनी हुई हींग तीन दिन तक सुबह पानी के साथ लें। दर्द ठीक हो जाएगा।
You may also like
 - मास्टर जी लेट लतीफी नहीं चलेगी! यूपी में सरकारी अध्यापकों की ऑनटाइम अटेंनडेंस पर कोर्ट की लताड़
 - Jio यूजर्स की मौज, फ्री मिलेगा 35100 रुपए का Google AI Pro, ऐसे करें क्लेम
 - पहले से निर्धारित किए गए डेटा पैरामीटर के कारण रुकी थी चार घंटे ट्रेडिंग : एमसीएक्स
 - पंजाब: बठिंडा में खालिस्तान समर्थक नारे लिखने वाले तीन एसएफजे सदस्य गिरफ्तार, अशांति फैलाना चाहते थे
 - सरदार पटेल ने जिस एकता के सूत्र में बंधे राष्ट्र का निर्माण किया, उसकी रक्षा हर राष्ट्रभक्त का दायित्वः अमित शाह




