महिंद्रा एंड महिंद्रा ने अपने ग्राहकों को बड़ी राहत देते हुए अपनी पॉपुलर एसयूवी और पैसेंजर व्हीकल्स की कीमतों में भारी कटौती का ऐलान किया है. कंपनी ने बताया कि ये प्राइस कट तुरंत प्रभाव से लागू होगा और इसका सीधा फायदा ग्राहकों को मिलेगा. दरअसल, हाल ही में केंद्र सरकार ने जीएसटी दरों में बदलाव किया है, जिसके बाद कई ऑटो कंपनियां अपने प्रोडक्ट्स सस्ते कर रही हैं.
महिंद्रा की ओर से जारी बयान में कहा गया कि नई कीमतें 6 सितंबर 2025 से लागू होंगी और इसे सभी डीलरशिप्स और डिजिटल प्लेटफॉर्म पर अपडेट कर दिया गया है. कंपनी के अनुसार, अलग-अलग मॉडलों पर अलग-अलग लेवल पर डिस्काउंट दिया जा रहा है.
Bolero / Neo | 31% | 18% | ₹1.27 lakh |
XUV3X0 (Petrol) | 29% | 18% | ₹1.40 lakh |
XUV3X0 (Diesel) | 31% | 18% | ₹1.56 lakh |
Thar 2WD (Diesel) | 31% | 18% | ₹1.35 lakh |
Thar 4WD (Diesel) | 48% | 40% | ₹1.01 lakh |
Scorpio Classic | 48% | 40% | ₹1.01 lakh |
Scorpio N | 48% | 40% | ₹1.45 lakh |
Thar Roxx | 48% | 40% | ₹1.33 lakh |
XUV700 | 48% | 40% | ₹1.43 lakh |
Bolero/Neo रेंज पर 1.27 लाख रुपए तक की कटौती हो रही है. XUV3XO (पेट्रोल) पर 1.40 लाख रुपए और XUV3XO (डीजल) पर 1.56 लाख रुपए तक की राहत मिल रही है. वहीं, Thar 2WD (डीजल) पर ₹1.35 लाख और Thar 4WD (डीजल) पर ₹1.01 लाख की बचत होगी.
1.43 लाख तक की कटौती की गईScorpio Classic पर ₹1.01 लाख की कटौती की गई है और Scorpio-N पर ₹1.45 लाख की राहत दी गई है. Thar Roxx पर ₹1.33 लाख की कटौती की गई है और XUV700 पर ₹1.43 लाख तक की कटौती की गई है.
कंपनी का बयानकंपनी का कहना है कि ये कदम ग्राहकों के लिए कार खरीदना और ज्यादा आसान बनाएगा, खासकर फेस्टिव सीजन से ठीक पहले. गौरतलब है कि इससे पहले टाटा मोटर्स और रेनॉल्ट इंडिया ने भी अपने वाहनों की कीमतें घटाई थी. आपकी बचत कई मॉडलों पर 1 लाख रुपए से ज्यादा की हो रही है. जिससे पहली बार SUV खरीदने वाले ग्राहक और पुराने वाहन अपग्रेड करने की सोच रहे लोग अब आसानी से महिंद्रा चुन सकते हैं.
ग्राहकों के लिए ऑप्शन बढ़ेंगेकंपनी का कहना है कि हर मॉडल और वेरिएंट पर राहत की मात्रा अलग-अलग होगी, लेकिन उद्देश्य साफ है पूरे टैक्स कटौती का फायदा ग्राहकों तक पहुंचाना. इससे लोगों की जेब पर कम बोझ पड़ेगा और गाड़ियों की बिक्री में इजाफा होगा. हाल ही में जीएसटी काउंसिल ने टैक्स स्ट्रक्चर में बड़े बदलाव किए हैं. टैक्स घटने से गाड़ियां और सस्ती होंगी ग्राहकों के लिए ऑप्शन बढ़ेंगे .महिंद्रा, जो SUV सेगमेंट में लगातार मजबूत पकड़ बनाए हुए है, इस सुधार के जरिए न सिर्फ अपनी मौजूदा पोजीशन को और मजबूत करेगी बल्कि नए ग्राहकों को भी आकर्षित करने में सफल रहेगी.
You may also like
बांग्लादेश: डेंगू से तीन और लोगों की मौत, मरने वालों की संख्या बढ़कर 135 हुई
महाराष्ट्र : वायरल वीडियो मामले में आरोपी असलम कुरैशी सहित तीन गिरफ्तार, पूछताछ जारी
वीरेंद्र सचदेवा ने बाढ़ राहत कार्य में शामिल न होने पर केजरीवाल और आतिशी पर सवाल उठाए
क्या आप ट्रेन` के पीछे लिखे इस 'X के अर्थ को जानते हैं
राज्यस्तरीय शालेय भारोत्तोलन एवं फेंसिंग प्रतियोगिता का समापन