आमतौर पर तलाक के पीछे घरेलू हिंसा, दहेज या पारिवारिक तनाव जैसे कारण होते हैं. लेकिन भोपाल में एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है जहां एक दंपति के बीच तलाक की नौबत सिर्फ इसलिए आ गई क्योंकि उनके पालतू जानवरों की आपस में नहीं बनती.
जानकारी के मुताबिक यह दंपति पिछले साल दिसंबर में शादी के बंधन में बंधे थे. पति भोपाल निवासी है, जबकि पत्नी उत्तर प्रदेश की मूल निवासी है और वर्तमान में भोपाल में कार्यरत है. दोनों पति-पत्नी को जानवरों से बेहद लगाव है और यही भावना उनके रिश्ते की नींव बनी. लेकिन अब शादी के कुछ ही महीनों बाद, वही पालतू जानवर उनकी आपसी दूरी की वजह बन गए हैं.
पत्नी का आरोप है कि उसके पति के पालतू कुत्ते लगातार उसकी बिल्ली को परेशान करते हैं और कई बार उस पर हमला भी कर चुके हैं. वहीं पति का कहना है कि शादी से पहले यह स्पष्ट हुआ था कि पत्नी अपने सभी पालतू जानवर साथ नहीं ला सकती. इसके बावजूद वह अपनी बिल्ली को मायके से लेकर आ गई. जो अब घर में रखी मछलियों के आसपास मंडराती रहती है, जिससे समस्या और बढ़ रही है.
बिल्ली को छोड़ने तैयार नहीं पत्नी
दोनों फिलहाल तलाक के लिए कानूनी सलाह ले रहे हैं, जबकि उनके माता-पिता रिश्ते को बचाने की कोशिशों में लगे हैं. पारिवारिक समझाइश और काउंसलिंग भी जारी है, लेकिन दोनों ही अपने-अपने पालतू जानवरों को लेकर बेहद भावुक हैं और कोई समझौता करने को तैयार नहीं हैं. काउंसलर शैल अवस्थी ने बताया कि दोनों को कई बार समझाया गया है, लेकिन पत्नी फिलहाल अपनी बिल्ली को छोड़ने के लिए बिल्कुल तैयार नहीं हैं.
और भी मामले आ चुके हैं सामने
गौरतलब है कि भोपाल में इससे पहले भी पालतू जानवरों को लेकर तलाक के मामले सामने आ चुके हैं. फिल्म अभिनेता अरुणोदय सिंह के तलाक का कारण भी उनके डॉग्स बताए गए थे. वहीं, एक अन्य मामले में पति ने पत्नी के पालतू तोते को लेकर असहमति जताई थी, जो तलाक का कारण बना.
You may also like
नेतन्याहू बोले- अगले कुछ दिनों में सभी बंधकों की वापसी की उम्मीद, इजराइल एक बड़ी उपलब्धि के कगार पर
60 महिलाओं को निर्विवादित वरासत, दिव्यांग प्रमाणपत्र एवं पारिवारिक सदस्यता प्रमाणपत्र किये गए प्रदान
पदाधिकारियों व विचार परिवार की शक्ति से भाजपा जीतेगी एमएलसी चुनाव : सन्तविलास शिवहरे
एसडीएम सदर ने लेखपालों को दिए सख्त निर्देश, आवेदकों को समय पर मिले सभी सेवाओं का लाभ
कन्नौज: नरेंद्र कुमार झा जिले के नए जनपद एवं सत्र न्यायाधीश