Next Story
Newszop

एंड्रॉयड से iPhone में डेटा ट्रांसफर कैसे करें? जानें आसान तरीका जो मिनटों में करेगा सारा काम

Send Push

अगर आपने नया iPhone खरीदा है और आपका पुराना फोन Android है, तो सबसे बड़ी टेंशन यही होती है कि सारा डेटा नए फोन में कैसे आएगा? फोटो, कॉन्टैक्ट्स, मैसेज, ऐप्स, व्हाट्सऐप चैट्स और बहुत कुछ सब कुछ कैसे ट्रांसफर करेंगे. लेकिन पुराने फोन से नए iPhone में डेटा ट्रांसफर करना कोई मुश्किल काम नहीं है बस आपको सही तरीका पता होना चाहिए. यहां जानें कि चुटकियों में एंड्रॉयड से iPhone में डेटा ट्रांसफर करने का सबसे आसान तरीका क्या है.

Apple का Move to iOS ऐप

Apple ने खुद एक ऐप बनाया है जिससे Android से iPhone में डेटा ट्रांसफर करना बहुत आसान हो जाता है. इस ऐप का नाम Move to iOS है. ये Google Play Store में फ्री में मिल जाता है. इस ऐप से आप Contacts, कैलेंडर, Photos और Videos, Gmail अकाउंट्स और मेल, Messages, Web bookmarks और WhatsApp चैट्स भी आसानी से शेयर की जा सकती हैं.

स्टेप-बाय-स्टेप तरीका
  • iPhone को नए की तरह सेट करें. जब आप नया iPhone ऑन करेंगे, तो उसमें Apps & Data नाम का एक स्क्रीन आएगा. वहां Move Data from Android का ऑप्शन सेलेक्ट करें.
  • अपने Android फोन में Move to iOS ऐप इंस्टॉल करें. Google Play Store में जाएं और Move to iOS ऐप डाउनलोड करके खोलें.
  • ध्यान रखें कि आपका Android फोन और नया iPhone एक ही Wi-Fi से कनेक्ट हों और दोनों की बैटरी अच्छी हो या चार्जिंग में हों.
  • iPhone एक 6-10 अंकों का कोड दिखाएगा. इस कोड को Android फोन में डालें. अब Android फोन में आपसे पूछा जाएगा कि क्या-क्या डेटा ट्रांसफर करना है जैसे कॉन्टैक्ट्स, फोटो, वीडियो, चैट्स आदि सलेक्ट करें.
  • एक बार प्रोसेस शुरू हो जाए तो उसे पूरा होने दें. ट्रांसफर पूरा होने पर iPhone बाकी सेटअप खुद करेगा.
व्हाट्सऐप डेटा ट्रांसफर

अब आप WhatsApp का पूरा चैट बैकअप भी Android से iPhone में ला सकते हैं. इसके लिए Android फोन में WhatsApp सेटिंग्स में जाएं Chats सेक्शन पर क्लिक करें और Move Chats to iOS पर टैप करें. इसके बाद Move to iOS ऐप से ट्रांसफर करते समय WhatsApp डेटा को भी सेलेक्ट करें. iPhone में WhatsApp इंस्टॉल करके वही नंबर डालें और ऐप पुराना बैकअप पहचान लेगा.

Loving Newspoint? Download the app now