‘
टॉन्सिल (Tonsils) से पाये निजात :
- गले के प्रवेश द्वार के दोनों तरफ मांस की गांठ सी होती है जिसे हम टॉन्सिल कहते हैं। इनमें पैदा होने वाली सूजन को टॉन्सिलाइटिस कहा है। इसमें गले में बहुत दर्द होता है तथा खाने का स्वाद भी पता नहीं चलता है। चावल , ज्यादा ठन्डे पेय पदार्थों का सेवन , मैदा तथा ज्यादा खट्टी वस्तुओं का अधिक प्रयोग करना टॉन्सिल बढ़ने का मुख्य कारण है। इन सबसे अम्ल (गैस ) बढ़ जाती है जिससे कब्ज़ हो जाती है। सर्दी लगने से , मौसम के अचानक बदल जाने से , जैसे गर्म से अचानक ठंडा हो जाना तथा दूषित वातावरण में रहने से भी कई बार टॉन्सिल बढ़ जाते हैं। इस रोग के होते ही ठण्ड लगने के साथ बुखार भी आ जाता है, गले पर दर्द के मरे हाथ नहीं रखा जाता और थूक निगलने में भी परेशानी होती है।
आइये जानते हैं टॉन्सिलाइटिस के घरेलु उपाय :
ये परहेज अवश्य करे :
- भोजन में बिना नमक की उबली हुई सब्ज़ियाँ खाने से टॉन्सिल में जल्दी आराम आ जाता है। मिर्च-मसाले , ज्यादा तेल की सब्ज़ी , खट्टी व ठंडी वस्तुओं का सेवन नहीं करना चाहिए। गर्म पदार्थों के सेवन के पश्चात ठंडे पदार्थों का सेवन कदापि न करें।
You may also like

पहले MLC अब अजहरुद्दीन बने मंत्री...CM रेवंत रेड्डी का बड़ा सियासी दांव, क्या जुबली हिल्स में कांग्रेस की जीत पक्की

अर्शदीप सिंह को प्लेइंग इलेवन में जगह मिलनी चाहिए: आरोन फिंच

मप्रः वन भवन में कमेंडेशन डिस्क अलंकरण समारोह व प्रशस्ति पत्र का वितरण शनिवार को

मप्रः हेलीकॉप्टर और बोमा से कृष्ण मृगों और नीलगायों को पकड़ने का अभियान जारी

बिहार: भागलपुर केंद्रीय कारा में प्रशासन की औचक छापामारी





