Himachali Khabar
सिरसा जिला के नाथूसरी चौपटा में राष्ट्रीय सनातन संस्कृति संस्थान ट्रस्ट ने आतंकवाद का पुतला फूंक कर रोष जताया । इसके साथ ही पहलगाम त्रासदी पर गहरा शोक व्यक्त किया है। बहुत ही शांतपूर्ण माहौल में आतंकियों द्वारा पर्यटकों की सरेआम हत्या किए जाने की दुर्भाग्यपूर्ण घटना अत्यंत दुखद है। प्रधान प्रधान विकास भारी, सुखदेवी बेनीवाल, पूर्ण दास महाराज, दिनेश जांगड़ा, सरदार कुलवंत सिंह, महावीर बिल्लू, मुकेश सहारण, नरेंद्र, पूर्व सरपंच प्रदीप बेनीवाल, पूर्व सरपंच सुभाष चंद्र, कुलदीप गहलोत सहित कई लोगों ने चोपटा के चौधरी देवीलाल चौक पर एकत्रित हो कर आतंकवाद का पुतला फूंका और रोष जताया ।इन्होंने पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाए और आतंकवादियों पर कड़ी कार्रवाई करने की मांग की।
इन्होंने कहा कि इस दुर्भाग्यपूर्ण घटना पर अपनी संवेदनाएं व्यक्त की हैं। हम शोक संतप्त परिवारों के प्रति अपनी संवेदनाएं व्यक्त करते हैं और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करते हैं। हम प्रशासन और सुरक्षा एजेंसियों की ओर से राहत और बचाव कार्यों में तेजी लाने और प्रभावितों को हर संभव सहायता प्रदान करने की अपील करते हैं। पहलगाम त्रासदी में दिवंगत हुए श्रद्धालुओं को श्रद्धांजलि देते हुए, हम उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना करते हैं। संगठन का प्रत्येक सदस्य इस त्रासदी में भारत सरकार के हर प्रयास में साथ है तथा इस प्रकार की घटना को अंजाम देने वाले और उनके आकाओं को इस तरह का सबक सिखाना चाहिए, ताकि किसी और की भी हिम्मत न हो।
You may also like
IPL 2025: CSK के प्लेऑफ से बाहर होने के बाद कप्तान धोनी का बड़ा बयान, बताया कहां पलटा मैच
'राशन की दुकान' से सिम बेचने पर रोक, Airtel-Blinkit की कोशिशों पर फिरा पानी!
MCD के प्रॉपर्टी टैक्स विभाग को पिछले साल के मुकाबले मिला ज्यादा टैक्स, जानिए कितना पहुंचा आंकड़ा
भारत 24-36 घंटे के भीतर सैन्य कार्रवाई करेगा; पाकिस्तान को इसके परिणाम भुगतने होंगे: पाकिस्तान
पाकिस्तान के पास परमाणु बम हैं: भारत-पाकिस्तान। तनाव के बीच मरियम नवाज की खुली धमकी