Baba Vanga 2026 Predictions: दुनियाभर में अपनी डरावनी भविष्यवाणियों के लिए मशहूर नेत्रहीन भविष्यवक्ता बाबा वेंगा को उनके अनुयायी आज भी सबसे सटीक भविष्य बताने वालों में मानते हैं. उनकी कही गई कई बातें सच साबित होने का दावा किया जाता है. अब चर्चा में उनकी वो भविष्यवाणी है जो साल 2026 को लेकर है, जो बेहद डराने वाली मानी जा रही है.
तीसरा विश्व युद्ध?
डेली स्टार की रिपोर्ट्स के मुताबिक, बाबा वेंगा ने कहा था कि 2026 में तीसरा विश्व युद्ध छिड़ सकता है. उनका दावा था कि वसंत ऋतु में पूर्वी देशों के बीच युद्ध की शुरुआत होगी और यही युद्ध पश्चिमी देशों को तबाह कर देगा. बताया जाता है कि उन्होंने यह भी कहा था कि रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ‘दुनिया के स्वामी’ बन जाएंगे और यूरोप बर्बादी का शिकार होकर वीरान हो सकता है.
2026 कितना अहम?
बाबा वेंगा की भविष्यवाणियों में 2026 का साल बहुत अहम बताया गया है. उन्होंने कहा था कि इस साल कुदरती आफत ज्यादा आएंगी. जैसे भूकंप, ज्वालामुखी विस्फोट और मौसम में बड़े बदलाव. इनसे धरती के करीब 7–8% हिस्से तबाह हो सकते हैं. उन्होंने चेतावनी दी कि पर्यावरण और जरूरी ढांचे (इंफ्रास्ट्रक्चर) ढहने का खतरा होगा.
आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस
इतना ही नहीं, टेक्नोलॉज पर भी उनकी भविष्यवाणी केंद्र में है. बाबा वेंगा ने कहा था कि आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस इतनी तेजी से आगे बढ़ेगा कि इंसानों की ज़िंदगी पर हावी हो जाएगा. नौकरियों से लेकर रिश्तों और रोजमर्रा की जिंदगी तक AI हावी हो जाएगा.
एलियंस
हालांकि, बाबा वेंगा ने सबसे चौंकाने वाली भविष्यवाणी स्पेस को लेकर की है. वेंगा के अनुसार नवंबर 2026 में एक विशाल अंतरिक्ष यान पृथ्वी पर आएगा और यही पहला मौका होगा जब इंसान एलियंस से सीधा कॉन्टैक्ट करेगा.
बाबा वेंगा कौन थीं?
बाबा वेंगा का असली नाम वांगेलिया पांदेवा दिमित्रोवा था. उनका जन्म 1911 में हुआ था, जो अब नॉर्थ मैसेडोनिया कहलाता है. 12 साल की उम्र में एक बवंडर (टॉर्नेडो) में फंसने के बाद उनकी आंखों की रोशनी चली गई. इसके बाद वे 30 साल की उम्र तक पहुंचते-पहुंचते अपनी भविष्यवाणियों और इलाज करने की क्षमता के लिए मशहूर हो गईं. आम लोग ही नहीं, बल्कि बड़े नेता भी उनसे मिलने आते थे, जिनमें बुल्गारिया के त्ज़ार बोरिस तृतीय और सोवियत संघ के प्रीमियर लियोनिड ब्रेझनेव भी शामिल थे. बाबा वेंगा का निधन 1996 में 84 साल की उम्र में हुआ. उनकी मौत के बाद बुल्गारिया के पेट्रिच में उनका घर एक संग्रहालय में बदल दिया गया.
You may also like
पन्ना : तेज रफ्तार बोलेरो ने 25 लोगों को रौंदा, 15 गम्भीर, दो की मौत
मंदसौर जिले के 3 लाख 87 हजार किसानों को 267 करोड़ की मुआवजा राशि मिली
AFG vs BAN 2nd T20: बांग्लादेश ने अफगानिस्तान के खिलाफ दूसरे मुकाबले में टॉस जीतकर चुनी गेंदबाज़ी, देखें प्लेइंग इलेवन
अनुपम खेर के बेटे सिकंदर को मिला अवॉर्ड, खुशी से गदगद हुए एक्टर
खूबसूरत यादों के साथ कृति सेनन ने पूरी की 'कॉकटेल-2' की शूटिंग, इटली का शेड्यूल हुआ पूरा