New Expressway: आपको बता दें कि यूपी सरकार (UP Govt) 7 नए एक्सप्रेस-वे (Expressway) बनाने जा रही है। साथ ही विन्ध्य एक्सप्रेस-वे और विन्ध्य पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे का निर्माण की तैयारी हो रही है।आपको बता दें कि दोनों एक्सप्रेस-वे के लिए मार्च में कंपनी का चुनाव करेग। कंपनी सर्वे के बाद दोनों एक्सप्रेस-वे का रूट फाइनल हो जाएगा और इसके बाद जमीन का अधिग्रहण किया जाएगा। एक्सप्रेस-वे निर्माण के लिए यूपीडा ने पूरी योजना तैयार कर ली है।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि ये एक्सप्रेस वे 320 किमी लंबा बनने जा रहा है। विंध्य एक्सप्रेस-वे प्रयागराज से शुरू होकर, मिर्जापुर, वाराणसी चंदौली और सोनभद्र तक जाएगा। इसकी लागत 22400 करोड़ रुपये होने वाली है। अगर एक्सप्रेस वे बनेगा तो छत्तीसगढ़ और झारखंड के लोगों के लिए भी राहत होगी।
विंध्य एक्सप्रेस-वे पर चंदौली से नया लिंक एक्सप्रेस-वे शुरू होकर पूर्वांचल एक्सप्रेसवे के अंतिम बिंदु गाजीपुर तक जुड़ेगा। जिसका नाम ‘विंध्य पूर्वांचल लिंक एक्सप्रेस-वे’ होगी। लगभग 100 किमी लंबे इस एक्सप्रेस-वे पर 7000 करोड़ रुपये की लागत आएगी।
वहीं लखनऊ लिंक एक्सप्रेस-वे की लंबाई 50 किमी होगी। इसके निर्माण पर 4200 करोड़ रुपये लगात होने वाली है। चित्रकूट लिंक एक्सप्रेस-वे 120 किमी लंबा होने वाला है। यह एक्सप्रेस-वे बुंदेलखंड को अलग-अलग जिलों से जोड़ेगा। बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे झांसी के लिए हाईवे बनेगा।
जानकारी के अनुसार इसकी लंबाई 100 किलोमीटर होने वाली है। इससे बुंदेलखंड के सबसे अहम जिलों को एक्सप्रेस-वे से सीधा संपर्क मिल सकेगा। जेवर लिंक एक्सप्रेस-वे जेवर एयरपोर्ट को यमुना एक्सप्रेस-वे से जोड़ने वाला होगा। इसकी लंबाई 76 किमी होगी।
प्रयागराज से मेरठ के बीच गंगा एक्सप्रेस-वे को लखनऊ से जोड़ने के लिए इस लिंक एक्सप्रेस-वे का निर्माण होगा। इस पर लगभग 8000 करोड़ की लागत आएगी।
You may also like
OnePlus Summer Sale 2025: Major Price Cuts on OnePlus 13, 13R, 12, and More – Top Deals Revealed
चाचा ने बेरहमी से मासूम भाई- बहन का मर्डर कर निकाल लीं आंखें, और फिर… 〥
Vivo T3 Ultra Price in India Slashed Again: Now Starts at ₹27,999 From May 1
Mercedes-AMG GT 63 and GT 63 Pro to Launch in India on June 27 with V8 Power and Enhanced Performance
दिलीप घोष के दीघा मैं ममता से मुलाकात पर पर मेदिनीपुर में कार्यकर्ताओं ने जताया विरोध