बवासीर या पाइल्स या पाइल्स या मूलव्याधि) एक ख़तरनाक बीमारी है। बवासीर 2 प्रकार की होती है। आम भाषा में इसको ख़ूँनी और बादी बवासीर के नाम से जाना जाता है। कही पर इसे महेशी के नाम से जाना जाता है।बवासीर की बीमारी से छुटकारा पाने के लिए कई सारे लोग दवाइयों का भी सहारा लेते है लेकिन उन दवाइयों से कुछ खास असर नहीं हो पाता है और बवासीर से भी छुटकारा नहीं मिलता है लेकिन आज हम आपको एक ऐसे नुस्खे के बारे में बताने जे रहे है जिसे इस्तेमाल करने आप अपनी बवासीर की बीमारी से छुटकारा प् सकते है.
इस नुस्खे को बनाने के लिए आपको 3 चीज़ो की ज़रूरत होगी और वो 3 चीज़े गुड़, घी और तिल है.
घी और गुड़ तो पहले से ही आपके घर में मौजूद होगा तो आपको बस बाहर से 2 रूपये की तिल लेनी होगी. आइये जानते है इस नुस्खे को बनाने का तरीका.
इस नुस्खे को बनाने के लिए सबसे पहले फ्राई पैन को गरम होने के लिए रखिये और उसमे 1 चम्मच घी डालिये और जब घी पिघलने लगे तब फ्राई पैन में 20 ग्राम तक गुड़ के टुकड़े डालिये और गुड़ के टुकड़े डालने के बाद गुड़ को भी अच्छे से पिघलने दीजिये. जब गुड़ और घी दोनों अच्छे से मिल जाये तब दोनों को अच्छे से मिलाकर एक पेस्ट बना ले और इस पेस्ट को किसी बाउल में निकाल लीजिये. पेस्ट को बाउल में निकाल ने बाद अब उसमे 35 ग्राम तिल मिला दीजिये और तिल को अच्छे से जमने दीजिये.
जब तिल इस पेस्ट के साथ अच्छे से जम जाये तब समज लीजिये आपका नुस्खा तैयार है. अब इस नुस्खे में से रोज़ाना एक छोटी चम्मच इस पेस्ट का सेवन कीजिये और ठंडा पानी पिये, ऐसा लगातार 20 दिनों तक करने से आपको बवासीर की समस्या से छुटकारा मिल जायेगा.
Disclaimer: प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों की मदद ली है. आप कहीं भी कुछ भी अपनी सेहत से जुड़ा पढ़ें तो उसे अपनाने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें.
You may also like
iPhone 17e: आने वाला है नया आईफोन, कीमत से फीचर्स तक खुल चुके हैं ये राज!
Advisory Regarding Cough Syrup : कफ सिरप को लेकर केंद्र सरकार ने जारी की एडवाइजरी, लोगों से की खास अपील
संस्कृत विश्वविद्यालय के कुलपति पद का दायित्व प्रोफेसर नंदकिशोर पांडेय ने संभाला
राजस्थान राज्य सहकारी भूमि विकास बैंक की 61वीं वार्षिक साधारण सभा का आयोजन
मरते दम तक रहेगा शरीर फिट अगर` रोजाना लहसुन को इस खास स्टाइल से खाओगे तो दूर हो जाएगी हर बीमारी