मुंबई। आमतौर पर घरों से चोरी हुआ सोना कम ही वापस मिलता है. लेकिन मुंबई के एक परिवार को 22 साल पहले चोरी हुआ सोना वापस मिला है. तब इसकी कीमत करीब 13.45 लाख रुपये थी. लेकिन अब पुलिस ने मशहूर फैशन ब्रांड चिराग दीन के मालिक को करीब डेढ़ करोड़ रुपये का सोना वापस किया. आइए पूरा मामला बताते हैं.
साल 1998 में हुई थी चोरी जानकारी के अनुसार, कुलाबा में रहने वाले अर्जुन दस्वानी के घर साल 1998 में चोरी हुई थी. बदमाशों ने घर में घुसकर उन्हें और उनकी पत्नी को बंधक बना लिया था. सोने के जेवरात और पुराने सोने के सिक्के चोरी किए थे. पुलिस ने इस मामले में 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया था. जबकि दो आरोपी फरार हो गए थे. मामले की सुनवाई को दौरान कोर्ट ने आदेश दिए थे कि जब तक बाकी दो आरोपी पकड़े ना जाएं चोरी की सामान मालिकों को नहीं सौंपा जाएगा.
घर के मालिक की हो चुका है मौत साल 2007 में अर्जुन दस्वानी की मौत हो गई. इसके बाद परिवार सोना चोरी के मामले को लगभग भूल चुका था. लेकिन पिछले साल कोर्ट ने मुंबई पुलिस को चोरी का सोना इसके मालिकों को सौपने की इजाजत दे दी.
कोर्ट ने सोना वापस करने का दिया आदेश मुंबई पुलिस के एसीपी पांडुरंग शिंदे ने बताया कि साल 2002 से ही वो सोना पुलिस के पास था. पिछले साल पुलिस कमिश्नर ने हमें एक अभियान चलाने को बोला था कि जिनका चोरी गया सोना बरामद हुआ था वो उनके मालिकों को लौटा दिया जाए. हमने इस बारे में सोने के मालिक की मदद से कोर्ट में अर्जी दी थी, जिसके बाद कोर्ट ने परमिशन दी और सोना उनके मालिक को लौटाया गया.
सोना वापस मिलने से खुश है परिवार सोना वापस मिलने से दस्वानी परिवार खुश है. क्योंकि सोने के कीमत करोड़ों में होने के साथ-साथ उन्हें अपने पूर्वजों की धरोहर भी वापस मिली है. दस्वानी परिवार के वकील सुनील पांडे ने बताया कि पुलिस की खबर से दस्वानी परिवार को दिली खुशी मिली. क्योंकि बात सिर्फ कीमत की नहीं थी. वो धरोहर उनके पूर्वजों की निशानी थी, जिसे पाकर उन्हें बेहद खुशी हुई. जो माल वापस मिला है उसका बाजार मूल्य करीब डेढ़ करोड रुपए है.
You may also like
जाति जनगणना: मोदी कैबिनेट का अहम फैसला, देशभर में कराई जाएगी जाति जनगणना
Pakistan Violates Ceasefire Again Along LoC in J&K; Firing Reported in Kupwara, Baramulla, Poonch, Nowshera, Akhnoor
स्टोरेज टिप्स: 1 किलो अचार में आधा चम्मच यह सफेद पाउडर मिला दें, अचार में कभी फफूंद नहीं लगेगी
पहलगाम आतंकी हमला मामला पहुंचा सुप्रीम कोर्ट, जानें क्या हैं याचिकाकर्ताओं की मांगें
आज मंत्री विश्वास सांरग खरगोन जिले के प्रवास पर रहेंगे