Next Story
Newszop

अभी अभीः भारत और पाक में सीजफायरः ट्रम्प ने किया ऐलान बोलेः तुरंत होगा पूर्ण युद्धविराम….

Send Push

इस्लामाबाद। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने कहा कि अमेरिका की मध्यस्थता में एक लंबी रात की बातचीत के बाद, मुझे यह घोषणा करते हुए खुशी हो रही है कि भारत और पाकिस्तान पूर्ण और तत्काल युद्धविराम पर सहमत हो गए हैं।

इससे पहले अफगानिस्तान के रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता इनायतुल्ला ख्वारिज्मी ने उनके देश पर भारतीय मिसाइल हमले का पाकिस्तानी दावा सिरे से खारिज कर दिया है। उन्होंने शनिवार को हुर्रियत रेडियो से बात करते हुए कहा कि इस दावे में कोई सच्चाई नहीं है। ये खबर आप हिमाचली खबर में पढ़ रहे हैं। । इससे पहले पाकिस्तानी सैन्य अधिकारियों ने दावा किया था कि पाकिस्तान पर दागी गई भारतीय मिसाइलों का टारगेट अफगानिस्तान भी था।

imageimage

भारतीय विदेश मंत्रालय ने भी पाकिस्तान के बयान को खारिज करते हुए कहा था कि अफगानिस्तान के लोग अब अपने दोस्तों और दुश्मनों को अच्छी तरह से जानते हैं। उन्होंने पता है किस देश ने बार-बार अफगान संप्रभुता का उल्लंघन किया है।

पाकिस्तानी सेना ने आज सुबह दावा किया कि भारत ने शोरकोट में रफीकी एयरबेस, चकवाल में मुरीद एयरबेस और रावलपिंडी में चकलाला कैंट पर बड़ा हमला किया है। इसके जवाब में उन्होंने भारत के 10 ठिकानों पर हमला करने का दावा किया।

इसमें पंजाब में ब्रह्मोस मिसाइल स्टोरेज फैसेलिटी, उरी सप्लाई डिपो, राजस्थान का सूरतगढ़ एयरफील्ड, आदमपुर में S-400 सिस्टम, देहरंग्यारी में आर्टिलरी पोजिशन और पठानकोट एयरफील्ड शामिल हैं।

Loving Newspoint? Download the app now