Next Story
Newszop

Gold SIP: Paytm से PhonePe तक, सिर्फ 10 रुपए में इन ऐप्स से खरीद सकते हैं सोना

Send Push

सोने की कीमतें आसमान छू रही हैं, यही वजह है कि अब कुछ लोग फिजिकल गोल्ड के बजाय डिजिटल गोल्ड में निवेश करने में ज्यादा रुचि रखते हैं. Digital Gold में निवेश करना बहुत ही आसान है, आप भी अगर डिजिटल गोल्ड में निवेश करना चाहते हैं लेकिन आप निवेश का तरीका नहीं जानते हैं तो टेंशन लेने की जरूरत नहीं है. हम आज आपको बताएंगे कि कैसे आप Paytm, PhonePe और Mobikwik जैसे पॉपुलर ऐप्स के जरिए आसानी से गोल्ड में निवेश कर सकते हैं.

Paytm Digital Gold: ऐसे करें निवेश

अगर आप पेटीएम का इस्तेमाल करते हैं तो आप पेटीएम के जरिए डेली 51 रुपए के निवेश से भी गोल्ड एसआईपी में निवेश कर सकते हैं.गोल्ड एसआईपी में निवेश करना चाहते हैं तो सबसे पहले ऐप को ओपन करें. इसके बाद थोड़ा नीचे स्क्रॉल करने पर आपको Save in Gold ऑप्शन नजर आएगा, इस ऑप्शन पर टैप करें.

image

(फोटो-Paytm)

इसके बाद नेक्स्ट पेज पर आपको डेली या एक बार में पैसा निवेश करने का ऑप्शन मिलेगा. आप अपनी सुविधानुसार डेली, वीकली और मंथली में से किसी भी ऑप्शन को चुन सकते हैं. डेली, वीकली और मंथली ऑप्शन चुनने के बाद आपको अमाउंट बताना होगा कि आप कितना निवेश करना चाहते हैं. इसके बाद आपको निवेश के लिए नीचे दिख रहे Start Saving ऑप्शन पर टैप करना होगा.

Mobikwik Gold SIP: ये है निवेश का तरीका

अगर आप मोबिक्विक ऐप का इस्तेमाल करते हैं तो आप इस ऐप के जरिए 10 रुपए से भी गोल्ड एसआईपी में निवेश कर सकते हैं. निवेश के लिए सबसे पहले ऐप को ओपन करें. ऐप को ओपन करने के बाद आप जैसे-जैसे थोड़ा नीचे की ओर स्क्रॉल करते जाएंगे आपको Invest & Grow ऑप्शन दिखाई देगा.

image

(फोटो- Mobikwik)

इनवेस्ट एंड ग्रो ऑप्शन के ठीक नीचे 24K Gold बैनर नजर आएगा जिसपर लिखा है सोने में हर रोज 101 रुपए निवेश करें और 3 गुना फ्री गोल्ड पाएं. इस बैनर पर क्लिक करें, अगले पेज पर आपको प्रति ग्राम की कीमत दिखाई देगा. यहां आपको निवेश के लिए मंथली और वन टाइम ऑप्शन दिखाई देगा, आप अपनी सुविधा के हिसाब से विकल्प चुन सकते हैं और गोल्ड सेविंग प्लान में निवेश करना शुरू कर सकते हैं.

PhonePe Gold SIP: ऐसे करें निवेश

फोनपे का इस्तेमाल करने वाले लोग भी आसानी से गोल्ड एसआईपी कर सकते हैं, इस ऐप के जरिए आप 10 रुपए से भी निवेश कर सकते हैं. निवेश करने के लिए आपको फोनपे ऐप को ओपन करना होगा, इसके बाद थोड़ा नीचे स्क्रॉल करने पर Savings ऑप्शन नजर आएगा, इस ऑप्शन पर क्लिक करें.

image

(फोटो-PhonePe)

सेविंग ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपको डेली, वन टाइम इंवेस्टमेंट और मंथली गोल्ड एसआईपी तीन ऑप्शन्स दिखाई देंगे. आप अपनी सुविधा के हिसाब से इनमें से किसी भी विकल्प को चुनकर गोल्ड एसआईपी को शुरू कर सकते हैं.

Loving Newspoint? Download the app now