पावागढ़: गुजरात के पंचमहल जिले के प्रसिद्ध पावागढ़ पहाड़ी मंदिर में शनिवार को हुए दर्दनाक हादसे में छह लोगों की मौत हो गई। यह हादसा उस वक्त हुआ जब एक सामान ढोने वाले रोपवे का तार टूट जाने से वह जमीन पर आ गिरा। जिसके चलते उसमें सवार छह श्रमिकों की मौत हो गई। हादसे के बाद घटनास्थल के कुछ वीडियो सामने आए हैं, जिनमें रोपवे की गिरी हुई ट्रॉली दिखाई दे रही है। जबकि इलाके में जारी बारिश के बीच क्रेन और अन्य बचाव उपकरणों की मदद से राहत एवं बचाव कार्य भी जारी है। इस दौरान घटनास्थल पर पुलिसकर्मी भी दिखाई दे रहे हैं, फायर ब्रिगेड की टीम एवं अन्य बचावकर्मियों के साथ मजदूरों के शवों को निकलवा रहे हैं।
एक अन्य वीडियो में दुर्घटना के कुछ क्षण बाद का दृश्य दिखाई दे रहा है, जिसमें खराब मौसम के बीच वह टॉवर दिखाई दे रहा है जहां रोपवे का तार टूटा था। हालांकि खराब मौसम के कारण आम जनता को ले जाने वाला रोपवे सुबह से ही बंद था। वरना यह हादसा और भी बड़ा रूप ले सकता था।
हादसे की जानकारी देते हुए गुजरात के मंत्री ऋषिकेश पटेल ने बताया, ‘पावागढ़ में दो रोपवे है, जिनमें से एक रोपवे यात्रियों के लिए और दूसरा माल ढुलाई के लिए है। प्राथमिक जानकारी के अनुसार, टॉवर नंबर 1 के पास छह मजदूरों को लेकर जा रही एक बोगी का तार टूट गया और पूरी बोगी नीचे गिर गई। जिससे कि उसमें सवार छह मजदूरों की मौत हो गई। सभी के शव बरामद कर लिए गए हैं और उन्हें पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। कलेक्टर ने हादसे की जांच को लेकर एक समिति गठित की है, जो प्राथमिक रिपोर्ट सरकार को सौंपेगी। इसके बाद आगे के कदम उठाए जाएंगे।’
बता दें कि पावागढ़ मंदिर लगभग 800 मीटर की ऊंचाई पर स्थित है। श्रद्धालु मंदिर तक पहुंचने के लिए या तो लगभग 2000 सीढ़ियां चढ़ते हैं या फिर केबल कार का इस्तेमाल करते हैं। हालांकि, यात्रियों वाला रोपवे आज बंद था। अधिकारियों ने बताया कि खराब मौसम के कारण यात्रियों वाले रोपवे को सुबह से ही आम जनता के लिए बंद कर दिया गया था। पावागढ़ पहाड़ी की चोटी पर एक मंदिर है, और यहां हर साल लगभग 25 लाख लोग आते हैं।
પાવાગઢમાં ગુડ્સ રોપ વે તૂટતા 6 લોકોના મોત
— Vinay Jagad (@VinayJagad1) September 6, 2025
પાવાગઢ ખાતે ચાલી રહેલા બાંધકામના માલસામાનને લાવવા લઈ જવા માટે રાખવામાં આવેલ ગુડ્ઝ રોપ વે તૂટી પડ્યું
મૃતકોમાં 2 લિફ્ટ ઓપરેટર, 2 શ્રમિકો અને અન્ય 2 વ્યક્તિઓનો સમાવેશ #pavagadh #panchmahal #ropeway #latestnews pic.twitter.com/GtYVFyxbSO
You may also like
Vice President Election: उप राष्ट्रपति चुनाव के लिए बिछने लगी बिसात, इन पार्टियों से मिलेगी एनडीए को खुश करने वाली खबर!
इजरायल का एयर डिफेंस सिस्टम 'फेल', हूती विद्रोहियों ने एयरपोर्ट पर की ड्रोन स्ट्राइक
गाजीपुर में PET परीक्षा में धोखाधड़ी: भाई के स्थान पर परीक्षा देने वाला पकड़ा गया
श्रेयरस अय्यर की एशिया कप 2025 से अनुपस्थिति पर प्रतिक्रिया
प्रधानमंत्री के पूर्णिया आगमन की सफलता को लेकर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने कार्यकर्ताओं के साथ की बैठक