बहुत से लोगों का मानना है कि चप्पल पहनकर अगर बाइक चलाई तो Challan कट जाएगा, लेकिन क्या वाकई ये बात सच है? वैसे तो लोगों को सलाह दी जाती है कि कार ड्राइव कर रहे हो या फिर बाइक, जूते पहनकर ही ड्राइव करें जिससे पेडल पर मजबूत पकड़ बनी रहती है. लेकिन क्या सच में चप्पल पहनकर वाहन चलाने पर चालान काटने का कोई नियम है, इसके बारे में बहुत कम ही लोगों को जानकारी है. तो चलिए जानते हैं इस सवाल के सही जवाब के बारे में.
क्या सच में कटता है चालान-
चलिए अब उस सवाल के बारे में बात कर लेते हैं जिसके बारे में हर कोई जानना चाहता है और वो है चप्पल पहनकर राइड करने पर क्या कटेगा ट्रैफिक चालान? ऐसे में आपको बता दें कि चप्पल पहनकर कार चलाने पर ट्रैफिक नियमों के अनुसार कोई चालान काटने का प्रावधान नहीं है और ऐसा करने पर कोई जुर्माना नहीं लगाया जाता है.
केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी (Union Road and Transport Minister Nitin Gadkari) के ऑफिस की ओर से को इसके बारे में ट्वीट करके साफ कहा गया है कि कानून में ऐसा कोई नियम नहीं है. ट्वीट के अनुसार, वर्तमान में लागू नए मोटर व्हीकल एक्ट के तहत चप्पल पहनकर गाड़ी चलाने पर चालान नहीं काटा जाता है.
फिर भी न बरतें लापरवाही-
चप्पल पहनकर गाड़ी चलाने पर कोई चालान नहीं कटता, लेकिन फिर भी आपको ऐसा करने से परहेज करना चाहिए और जूते पहनकर गाड़ी चलाने की अधिक कोशिश करनी चाहिए, क्योंकि ऐसा करना ज्यादा सुरक्षित और आसान माना जाता है और इससे पेडल पर बढ़िया पकड़ मिलती है, वहीं दूसरी ओर चप्पल पहनकर ड्राइविंग करने से (Do not drive wearing slippers) आपात स्थिति में सही समय पर सही पैडल पर पैर न पहुंच पाने के कारण एक्सिडेंट (Accident) होने का भी खतरा रहता है.
You may also like
Foreign Currency Reserve: लगातार तीसरे सप्ताह घटा भारत का विदेशी मुद्रा भंडार, सोने का तो बढ़ गया
शनिवार को अनफा योग में इन राशियों पर मेहरबान होंगे शनिदेव, वीडियो में देखे किन्हें मिलेगी जबरदस्त सफलता और कारोबार में होगा मोटा मुनाफा
Happy Kargil Vijay Diwas 2025 Quotes: वतन पे जो फिदा होगा, अमर वो नौजवां होगा, कारगिल विजय दिवस पर अपनों को भेजें ये बधाई संदेश
ऑपरेशन सिंदूर... भारतीय सेना ने कारगिल में भेजे पाकिस्तानी ड्रोन मार गिराए; 1999 में भी पाक के मंसूबे किए थे नाकाम
भाई पर बहन ने लगाया दुष्कर्म का आरोप, मां का भी नाम शामिल