राजस्थान के श्रीगंगानगर में एक शख्स बैंक में पहुंचा. जहां उसने अपने खाते को चेक करवाया. जब बैलेंस सामने आया तो हर किसी के होश उड़ गए. आइए जानते हैं पूरा मामला.
राजस्थान के श्रीगंगानगर से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है. जहां एक शख्स दौड़कर बैंक पहुंचता है और कहता है कि जल्दी से मेरे अकाउंट का बैलेंस देखना. जब बैंक स्टाफ अकाउंट खोलता है तो उसमें से सारे पैसे गायब होते हैं. तब वह शख्स बताता है कि मेरे खाते में 19 लाख 60 हजार रुपए थे लेकिन आपके बैंक के रिलेशनशिप मैनेजर ने मेरे साथ धोखाधड़ी कर खाते से सारे पैसे निकाल लिए है. आइए जानते हैं पूरा मामला क्या है.
दरअसल, श्रीगंगानगर के रायसिंहनगर में एक निजी बैंक में लिमिट बनाकर स्वर्णकार से 19 लाख 60 हजार रुपए की धोखाधड़ी के मामले में पुलिस ने HDFC बैंक के रिलेशनशिप मैनेजर को गिरफ्तार किया हैं. मामलें के जांच अधिकारी सहायक उप निरीक्षक गुलाराम मीणा ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया हैं जिसे न्यायालय में पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा ताकि मामले में अग्रिम अनुसंधान शुरू किया जा सके.
श्रीगंगानगर के रायसिंहनगर पुलिस थाने में दर्ज मुकदमे के अनुसार, 2 को मामला दर्ज करवाते हुए मोखराम ज्वैलर्स के पंकज सोनी ने बताया कि उसकी पुरानी धान मंडी में सुनार की दुकान है. करीब 2 महीने पहले प्रार्थी की दुकान पर राकेश पुनिया निवासी लिखमेवाला आया, जिसने अपने आपको HDFC बैंक शाखा रायसिंहनगर में रिलेशनशिप मैनेजर के पद पर कार्यरत होना बताया और प्रार्थी को बताया कि हमारे बैंक द्वारा हमें दुकानों पर लिमिट का टारगेट दिया हुआ है, अगर आपको अपने कारोबार हेतु रूपयों की आवश्यकता है तो वह अपने बैंक से मेरी फर्म के नाम से दुकान कारोबार लिमिट बनवा सकता है. जिसके बाद पीड़ित ने बैंक से आए शख्स को 6 चेक दे दी.
पीड़ित का कहना है कि बैंक में जांच पड़ताल दौरान मुझे पता चला कि मेरे चैकों के माध्यम से RTGS और NEFT के जरिये राशि अन्य खातों में 6 बार में ट्रान्सफर की गयी है. बैंक खाता से करीब 19 लाख 60 हजार रुपए की राशि अपने परीचितों के खाता में ट्रान्सफर कर दी, जबकि मेरे चैकों के जरिये जिनके खातों में राशि ट्रान्सफर हुई है. पता लगने पर बैंक अधिकारियों से संपर्क किया तो इस धोखाधड़ी का खुलासा हुआ.
You may also like
CMF Buds 2a, Buds 2, and Buds 2 Plus Launched in India with Up to 14-Hour Battery Life
29 अप्रैल से अचानक ग्रहों में होंगे बड़े परिवर्तन, कारोबारियों को होगा बम्फर धन लाभ, मिलेगा सबकुछ
अरे वाह इस देश में चलते हैं श्री राम के नोट. हिन्दू हो तो जरूर पढ़ें इसे ⤙
₹4,42,82,83,60,000... अंबानी पर पैसों की बारिश! कितनी पहुंच गई रिलायंस के चेयरमैन की नेटवर्थ
101 टीमें, 404 स्थानों पर दबिश और 182 बदमाश गिरफ्तार... राजस्थान के इस जिले में सबसे बड़ी पुलिस कार्यवाही