ग्वालियर में आठवीं कक्षा में पढ़ने वाले बच्चें को मारने पीटने की घटना सामने आई है। बच्चे का कहना है कि वह पड़ोसी के घर की छत पर गेंद लेने गया था लेकिन वहां उसे पकड़कर मारा-पीटा गया।
बताया जा रहा है पहले उसे मुर्गा बनाया गया फिर उसे बेल्ट से पीटा गया। जब बच्चा रोता हुआ घर आया तो उसने अपने परिवार वालों को यह बात बताई। बच्चे का कहना है कि वह अपने दोस्तों के साथ खेल रहा था खेलते समय उसकी गेंद पड़ोसी के घर की छत पर चली गई, जहां गेंद लेने की गया तो पड़ोसियों ने उसे पकड़ लिया और पीटना शुरू कर दिया।
इस मामले में शिकायत दर्ज कराई गई है। बच्चों के परिवार का कहना है की पिटाई के कारण बच्चों को गंभीर चोटे आई हैं और उसकी मानसिक स्थिति पर भी असर पड़ा है। पीड़ित बच्चा एक सरकारी स्कूल में आठवीं कक्षा में पढ़ता है। बताया जा रहा है स्कूल से लौटने के बाद वह क्रिकेट खेल रहा था।
खेलते समय उसकी गेंद पड़ोसी की छत पर चली गई। उसने पड़ोसियों को बुलाया लेकिन कोई नहीं आया। इसके बाद वह खुद छत पर गेंद लेने चला गया लेकिन वहां उसे उन्होंने पकड़ लिया और पीटना शुरू कर दिया। पहले छत पर और फिर कमरे में ले जाकर बेल्ट से उसे पीटा गया।
जब बच्चा रोता हुआ घर आया तो परिवार वालों को उसने पूरी घटना बताई। जानकारी मिलने के बाद परिवार वालों ने पड़ोसी के खिलाफ शिकायत दर्ज करायी।
उधर पड़ोसियों का कहना है कि पिछले कुछ समय से उनके घर से महिलाओं के अंत वस्त्र चोरी हो रहे थे जिसकी वजह से वह छत पर नजर रखे हुए थे उनका कहना है कि उन्होंने बच्चों को अंतःवस्त्र छूते हुए देखा। इसी कारण उसे पीटा गया।
You may also like
मच्छर आपके घर का पता भूल जायेंगे और आपके घर को देखकर डरेंगे, जानिये आखिर कैसेˈ
IND vs ENG: ड्यूक बॉल को लेकर फिर हुआ भवाल, अंपायर से भिड़े गिल, कड़ी आलोचना के बाद निर्माता बदलाव के लिए तैयार
अगर नही लेना चाहते भविष्य में गंजेपन का गम, तो ये पोस्ट आपके लिए किसी वरदान से नहीं है कम, नही उजड़ेगी आपकी लहराती बालो की फसलˈ
मध्य प्रदेश में संपत्ति विवाद के चलते महिला ने पति और जेठ की हत्या की
गोपाल खेमका के बाद पटना में एक और BJP नेता की हत्या, AIIMS पहुंचे पूर्व मंत्री