Alyssa Healy: भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच कल महिला विश्व कप 2025 (ICC Womens World Cup 2025) में मुकाबला खेला गया, जहां भारतीय टीम (Team India) ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 330 रन बनाए, लेकिन ऑस्ट्रेलिया की टीम (Australia Cricket Team) ने भारत को 1 ओवर शेष रहते ही 3 विकेट से करारी शिकस्त दी. भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया के सामने बड़ा स्कोर बनाया, लेकिन ऑस्ट्रेलिया की टीम ने उसे आसानी से हासिल कर लिया.
ऑस्ट्रेलिया की कप्तान एलिसा हीली (Alyssa Healy) ने इसके बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में ऐसा कुछ कहा जिससे साफ झलक रहा था कि उनमे घमंड कूट-कूट कर भरा हुआ है. ऑस्ट्रेलियाई कप्तान एलिसा हीली ने क्या कुछ कहा आइए जानते हैं.
Alyssa Healy ने भारत को हराने के बाद कही ये बातभारत को 3 विकेट से हराने के बाद ऑस्ट्रेलियाई कप्तान एलिसा हीली (Alyssa Healy) ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि
“हम उन दो अंकों का फायदा उठाकर 50 ओवरों के मैच में 330 रनों का पीछा करेंगे. यह हमारे लिए नया क्षेत्र है, इसलिए मुझे खुशी है कि अब हमें ऐसा करने का आत्मविश्वास मिला है, और उम्मीद है कि हमें इसे दोबारा नहीं करना पड़ेगा, लेकिन अगर हमें ऐसा करना पड़ा, तो हम जानते हैं कि हम यह कर सकते हैं.”
एलिसा हीली (Alyssa Healy) ने अपने बयान में आगे कहा कि
काफी हाई स्कोरिंग रहा भारत और ऑस्ट्रेलिया का मैच“हमारे शीर्ष क्रम को लगा कि हमें थोड़ा और योगदान देना चाहिए. मुझे लगता है कि टूर्नामेंट का चलन शुरुआत में कुछ छोटे-मोटे पतन का रहा है, और इससे टीमें दबाव में आ रही हैं, लेकिन आज हमारे लिए जो मौका था, यह जानते हुए कि हमें एक बड़े लक्ष्य का पीछा करना है, मुझे लगता है कि अच्छी शुरुआत करना बेहद ज़रूरी था. लिचफील्ड ने मुझ पर से काफी दबाव कम कर दिया.”
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए इस मैच में ऑस्ट्रेलिया टीम ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने स्मृति मंधाना के 80 और प्रतिका रावल के 75 रनों की बदौलत पहले विकेट के लिए 155 रनों की साझेदारी की. हालांकि अंतिम 10 ओवरों में भारतीय टीम ने बेहद खराब बल्लेबाजी का परिचय दिया और 48.5 ओवरों में ही 330 रनों पर आलआउट हो गई.
इसके बाद जब ऑस्ट्रेलिया की टीम बल्लेबाजी करने उतरी तो ऑस्ट्रेलियाई ओपनर एलिसा हीली (Alyssa Healy) और लिचफील्ड ने 85 रनों की साझेदारी की, वहीं एलिस पेरी 47 रन बनाकर नाबाद रही, जबकि ऑस्ट्रेलियाई कप्तान एलिसा हीली ने 107 गेंदों में 21 चौके और 3 छक्के की मदद से 142 रनों की पारी खेली. इन 3 खिलाड़ियों की बदौलत ऑस्ट्रेलिया टीम ने भारत को 6 गेंद शेष रहते ही 3 विकेट से हर दिया.
You may also like
SSC GD Result 2025 OUT: एसएससी जीडी फिजिकल का रिजल्ट जारी, सीधे लिंक से देखें स्टेट वाइज कटऑफ
'पति पत्नी और पंगा' शो अगले महीने हो रहा है बंद? TRP में हुआ टांय-टांय फिस्स! 'नागिन 7' कर सकता है रिप्लेस
Vastu Tips: सुबह उठते ही इन 3 चीजों पर नजर पड़ना माना जाता है अशुभ, जानें ऐसा हो तो क्या करें?
दुल्हन की मुँह दिखाई रस्म में पहुंची एक` महिला ने कही ऐसी बात कि चलने लगे लात और घूंसे
महिलाओं में बढ़ रही कैंसर की घटनाएं, आज ही खाना शुरू कर दें 5 चीजें, सेल्स रहेंगे सुरक्षित