Activa e: और QC1 के साथ इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर सेगमेंट में देर से कदम रखने वाली होंडा जल्द मार्केट में नई इलेक्ट्रिक बाइक लॉन्च करने जा रही है. नई इलेक्ट्रिक बाइक इसकी बेस्ट सेलिंग बाइक होंडा शाइन का इलेक्ट्रिक अवतार हो सकता है. कंपनी ने भारत और दुनिया भर में बैटरी से चलने वाले टू-व्हीलर्स के बढ़ते बाजार को देखते हुए इलेक्ट्रिक मोटरसाइकल्स पर ध्यान देना शुरू कर दिया है.
होंडा की ओर से हाल ही में जमा किए गए पेटेंट लीक से पता चला है कि कंपनी एक एंट्री-लेवल इलेक्ट्रिक बाइक पर काम कर रही है. यह बाइक होंडा शाइन पर बेस्ड होगी, जो भारत की सबसे ज्यादा बिकने वाली कम्यूटर बाइक्स में से एक है. इसलिए होंडा का इलेक्ट्रिक बाइक सेगमेंट में आना कोई हैरानी की बात नहीं है. पिछले साल मिलान में हुए EICMA शो में होंडा ने EV Fun कॉन्सेप्ट पेश किया था, जिसे इस साल प्रोडक्शन मॉडल के तौर पर लॉन्च किया जा सकता है लेकिन यह कॉन्सेप्ट बाइक आने वाली शाइन इलेक्ट्रिक से अलग होगी.
कैसे होगी इलेक्ट्रिक बाइकमीडिया में लीक पेटेंट से यह साफ है कि नई इलेक्ट्रिक बाइक भारत में बिकने वाली होंडा शाइन के चेसिस पर बेस्ड होगी. इसका डिजाइन पेट्रोल शाइन की तरह ही हो सकता है. पेटेंट के मुताबिक, इस बाइक में एक सिंपल डिजाइन होगा, जिसमें एक छोटा मोटर और सिंगल-स्पीड गियर ट्रांसमिशन सिस्टम होगा, जिसे सीधे शाइन की मौजूदा इंजन ब्रैकेट पर लगाया जाएगा. इसलिए इसका डेवलपमेंट और मैन्युफैक्चरिंग कॉस्ट काफी कम होगी, इसमें कई पार्ट्स पहले से मौजूद मॉडल से लिए जाएंगे.
कैसे होंगे बाइक के फीचर्सजानकारी के मुताबिक, मोटर के ऊपर दो लिथियम-आयन बैटरी पैक होंगे, जिन्हें आगे की ओर झुकाकर इस तरह लगाया जाएगा जैसे इंजन के सिलेंडर होते हैं. जगह की कमी की वजह से इन बैटरियों को बाइक के स्पाइन फ्रेम के दोनों तरफ अलग-अलग ट्रे में लगाया जाएगा, जिसमें इलेक्ट्रिकल कनेक्टर भी शामिल होंगे. खास बात यह है कि दोनों बैटरी पैक के बीच का हिस्सा एयरफ्लो चैनल का काम करेगा, जिससे ठंडी हवा बैटरियों और पीछे लगे इलेक्ट्रॉनिक कंट्रोल यूनिट तक पहुंचेगी, जो आमतौर पर इंजन के एयर इनटेक सिस्टम और एयर फिल्टर की जगह होती है.
चार्जिंग नेटवर्ग बढ़ा रही कंपनीहोंडा सिर्फ नई इलेक्ट्रिक बाइक्स ही नहीं बना रही बल्कि भारत में अपना बैटरी स्वैपिंग नेटवर्क भी बढ़ा रही है. उदाहरण के तौर पर Activa e: में दो स्वैपेबल बैटरियां दी गई हैं, लेकिन आने वाली शाइन इलेक्ट्रिक में ऐसा फीचर नहीं होगा, क्योंकि पेटेंट में इसकी बैटरियों को फिक्स्ड बताया गया है. इस इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल को लेकर आने वाले समय में और जानकारी सामने आने की उम्मीद है.
You may also like
Foreign Minister Jaishankar Meets Chinese Counterpart Wang Yi : विदेश मंत्री जयशंकर पहुंचे बीजिंग, चीनी समकक्ष वांग यी के साथ कई मुद्दों पर हुई द्विपक्षीय वार्ता
Train Tips- ट्रेन में शराब पीना और बदमाशी करने पर मिलती हैं इतने साल की सजा, जानिए क्या कहता हैं नियम
दिल्ली में आपसी सौहार्द को नुकसान पहुंचाने की कोशिश : सौरभ भारद्वाज
झारखंड में पेसा कानून लागू करने की मांग को लेकर आदिवासी संगठनों का राजभवन मार्च
दिल्ली-एनसीआर में मौसम सुहाना, तेज हवाओं के साथ हुई झमाझम बारिश