Bollywood Actress : क्या आपने कभी सुना है कि किसी की खूबसूरती उसके लिए अभिशाप बन गई हो? शायद नहीं, लेकिन ‘वीराना’ की एक्ट्रेस (Bollywood Actress) के साथ ऐसा ही हुआ था। वह इतनी खूबसूरत थी कि एक अंडरवर्ल्ड डॉन भी उनसे प्यार करने लगा था। उनकी खूबसूरती पर ऐसा ग्रहण लगा कि उनका करियर शुरू होने से पहले ही थम गया।
रामसे ब्रदर्स द्वारा निर्मित और निर्देशित फिल्म वीराना आज तक की सबसे भूतिया फिल्मों में से एक है। यह फिल्म 1988 में आई और इस फिल्म से इसकी एक्ट्रेस (Bollywood Actress) ने रातों-रात सुर्खियाँ बटोरी थी।
एक्ट्रेस जैस्मिन अचानक हुई गायबएक तरफ वीराना की सफलता ने रामसे ब्रदर्स की जेबें पैसों से भर दीं, वहीं दूसरी तरफ फिल्म में भूत बनने वाली एक्ट्रेस (Bollywood Actress) जैस्मिन का किरदार निभाने वाली जैस्मिन धुन्ना रातों-रात स्टार बन गईं। हॉरर फिल्म लीड एक्ट्रेस जैस्मिन धुन्ना की खूबसूरती और बोल्डनेस की वजह से सुर्खियों में रही थी। गुड़िया जैसी खूबसूरत गहरी आंखों वाली जैस्मिन ने फिल्म में भूत बनकर लोगों का ध्यान खींचा, लेकिन यही खूबसूरती उनकी गुमनामी और कई सवालों की वजह बन गई।
अंडरवर्ल्ड के डर से गुमनाम हुई जैस्मिनकहा जाता है कि अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम उनकी खूबसूरती पर मोहित होकर उन्हें हासिल करना चाहता था। जैस्मिन को अंडरवर्ल्ड से लगातार धमकी भरे फोन आते थे और इसी बीच वह बॉलीवुड एक्ट्रेस (Bollywood Actress) अचानक लापता हो गईं। 35 सालों से उन्हें किसी ने नहीं देखा। वह कहां हैं और किस हाल में हैं? इस बारे में अब तक कोई ठोस खबर सामने नहीं आई है।
कभी कहा गया कि अंडरवर्ल्ड के लोगों ने उन्हें किडनैप कर लिया है तो कभी कहा गया कि वो अपनी जान बचाने के लिए गुमनाम जिंदगी जी रही हैं। निजी जिंदगी में ऐसे संघर्षों और कोई रास्ता न खोज पाने की वजह से जैस्मिन धुन्ना इंडस्ट्री से गायब हो गईं।
36 सालों के बाद भी लापता है जैस्मिन1988 के बाद उन्होंने क्या किया, इसका आज भी कोई रिकॉर्ड नहीं है। एक्ट्रेस (Bollywood Actress) 36 सालों तक बिना किसी सुराग के लापता रहीं और आज भी फिल्मी दुनिया से दूर गुमनाम जिंदगी जी रही हैं। 2017 में एक इंटरव्यू में रामसे ब्रदर्स के श्याम रामसे ने बताया था कि बॉलीवुड एक्ट्रेस (Bollywood Actress) जैस्मिन अभी भी मुंबई में रहती हैं और अपनी मां की मौत के बाद उन्होंने अपनी मर्जी से फिल्मों से संन्यास ले लिया।
हालांकि, कई अन्य मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि जैस्मिन धुन्ना ने वीराना की रिलीज के तुरंत बाद शादी कर ली थी और फिलहाल वह अमेरिका में रहती हैं।
You may also like
झारखंड विधानसभा सत्र को लेकर सत्ता पक्ष ने बनाई रणनीति
IND vs ENG 5th Test: भारत ने पहले दिन 204 रन पर गंवाए 6 विकेट, नायर-सुंदर की साझेदारी ने संभाली पारी
जिमी किमेल के साथ 'Who Wants to Be a Millionaire' में मैट डेमन की शानदार एंट्री
भारत की अंडर-19 टीम में वैभव सूर्यवंशी का चयन, ऑस्ट्रेलिया दौरे की घोषणा
आईबी में तैनात युवक व बहन ने जहर खाकर की खुदकुशी, पसरा मातम