अगली ख़बर
Newszop

Paytm ने लॉन्च किया नया App, हर पेमेंट पर मिलेगा सोना, जानें पूरी डिटेल

Send Push

पेटीएम ने अपने ऐप का एक पूरी तरह से नया वर्जन लॉन्च किया है जिसमें आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) फीचर्स शामिल किए गए हैं. कंपनी का दावा है कि यह नया AI-पावर्ड Paytm App यूजर्स के लिए पेमेंट को और तेज, स्मार्ट और पर्सनलाइज्ड बनाएगा. नए अपडेट में 15 से ज्यादा फीचर्स जोड़े गए हैं, जिनमें Gold Coins रिवॉर्ड सिस्टम, स्मार्ट बजटिंग, AI टैग्स और प्राइवेसी कंट्रोल जैसे फीचर्स शामिल हैं.

AI से लैस है Paytm App

पेटीएम के नए ऐप में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की मदद से यूजर्स की ट्रांजेक्शन हिस्ट्री को बेहतर तरीके से समझा जा सकेगा. ऐप अब यूजर्स के खर्चों को अपने आप कैटेगराइज करेगा जैसे शॉपिंग, बिल, ट्रैवल और यूटिलिटीज. इससे बजट बनाना आसान होगा और यूजर्स को अपनी फाइनेंशियल हैबिट्स की जानकारी मिलेगी. नया बैलेंस हिस्ट्री सेक्शन भी अब सभी UPI अकाउंट्स की कुल राशि एक साथ दिखाता है जिससे अलग-अलग बैलेंस जोड़ने की जरूरत नहीं पड़ेगी.

हर पेमेंट पर मिलेगा डिजिटल गोल्ड कॉइन रिवॉर्ड

Paytm ने इस अपडेट में Gold Coins नाम का नया फीचर पेश किया है जो हर पेमेंट पर यूजर्स को डिजिटल गोल्ड रिवॉर्ड देगा. यह पहली बार है जब किसी पेमेंट ऐप ने सेविंग को ट्रांजेक्शन से जोड़ा है. इस फीचर के तहत जमा गोल्ड को बाद में असली डिजिटल गोल्ड में बदला जा सकता है. कंपनी के सीईओ विजय शेखर शर्मा ने कहा कि हर Paytm पेमेंट अब गोल्डन पेमेंट बनेगा. यह इनोवेशन भारतीय यूजर्स को सेविंग्स की ओर प्रेरित करने का एक नया तरीका है.

Magic Paste, Smart Scanner जैसे फीचर्स

नए Paytm ऐप में कई प्रैक्टिकल फीचर्स भी शामिल किए गए हैं जैसे Magic Paste, जो व्हाट्सएप से कॉपी किए बैंक या IFSC डिटेल्स को ऑटो-फिल करता है. Favourite Contacts फीचर से बार-बार इस्तेमाल होने वाले कॉन्टैक्ट्स को सेव किया जा सकता है. साथ ही Hide Payments विकल्प अब यूजर्स को अपनी प्राइवेसी बनाए रखने की सुविधा देता है. ऐप में नया Paytm स्कैनर अब किसी भी एंगल से QR कोड पहचान सकता है, लो-लाइट में ऑटो फ्लैशलाइट ऑन करता है और जूम-इन फीचर भी सपोर्ट करता है.

NRI यूजर्स और प्रोफेशनल्स के लिए खास फीचर्स

नया Paytm ऐप अब 12 देशों के Non-Resident Indians (NRIs) को भी सपोर्ट करता है. वे अपने इंटरनेशनल मोबाइल नंबर को NRE या NRO बैंक अकाउंट से लिंक करके भारतीय रुपये में UPI पेमेंट कर सकेंगे. इसके अलावा प्रोफेशनल्स जैसे डॉक्टर, जिम ट्रेनर या टैक्सी ड्राइवर अब Receive Money विजेट से अपने होम स्क्रीन पर ही पेमेंट रिसीव कर सकते हैं.

न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें