Free Google AI Subscription: अगर आप भी Jio यूजर हैं तो यह खबर आपको खुश कर देगी. कंपनी ने अपने स्पेशल ऑफर में बड़ा बदलाव कर दिया है. जिसके बाद अब हर उम्र के लोग Jio के स्पेशल ऑफर का फायदा उठा सकेंगे. Reliance Jio ने गूगल के साथ अपनी साझेदारी को आगे बढ़ाते हुए अब अपने सभी 5G यूजर्स के लिए 18 महीने तक फ्री Google AI Pro एक्सेस की पेशकश शुरू कर दी है. यह जियो और टेक जगत की दिग्गज कंपनी गूगल की पार्टनरशिप में एक बड़ा कदम है जिसके तहत यूजर्स को गूगल AI Gemini का प्रीमियम एक्सेस मिलता है.
अब सभी के लिए शुरू हुआ ऑफर
Jio का यह स्पेशल ऑफर पहले केवल 18 से 25 साल के बीच के यूजर्स लिए था. लेकिन अब इस प्लान में कंपनी ने बदलाव करते हुए अब अपने सभी यूजर्स के लिए ये स्पेशल ऑफर शुरू कर दिया है. इसका मतलब है कि 25 साल से ज्यादा उम्र के यूजर्स भी अब इस फ्री सब्सक्रिप्शन को एक्टिवेट कर सकते हैं.
फ्री Gemini Pro सब्सक्रिप्शन क्लेम करने का प्रोसेस बहुत ही आसान है. आप बस कुछ ही मिनटों में यह प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं, बशर्ते आपके पास एक एक्टिव जियो सिम कार्ड हो और अनलिमिटेड 5G प्लान हो.
इसके लिए सबसे पहले MyJio ऐप खोलें.
अब होम पेज पर सबसे ऊपर Early Access का बैनर आपको दिखाई देगा.
बैनर के अंदर Claim now वाले ऑप्शन पर टैप करें.
एक नया पेज ओपन हो जाएगा जिसमें ऑफर की डिटेल दिखाई जाएगी.
इतना करने के बाद आपको नंबर पर कुछ समय बाद खुद ही जेमिनी ऐप का प्रो सब्सक्रिप्शन एक्टिव का मैसेज आ जाएगा. मैसेज आने के बाद आप जेमिनी ऐप में लॉगिंन कर सकते हैं.
Google AI Pro में क्या-क्या मिलेगा?
आमतौर पर ₹1,950 प्रति महीने की कीमत वाला Google AI Pro प्लान फ्री सब्सक्रिप्शन में मिल रहा है. सब्सक्राइबर्स को Gemini 2.5 Pro मॉडल तक एक्सेस मिलता है जो इमेज बनाने, कोडिंग और डीप रिसर्च के लिए एडवांस टूल अनलॉक करता है.
इसके स्पेशल फीचर्स में से एक है Veo 3.1 Fast, जो यूजर्स को सीधे टेक्स्ट प्रॉम्प्ट से AI-पावर्ड वीडियो बनाने की सुविधा देता है. जिसमें साउंड और डायलॉग भी शामिल होते हैं. यह प्लान Gemini Code Assist IDE एक्सटेंशन और Gemini Command Line Interface की उपयोग सीमा को भी बढ़ाता है.
You may also like

ईरान और पाकिस्तान में अफगान शरणार्थियों के खिलाफ एक्शन, एक दिन में 12000 से ज्यादा लोग निर्वासित

'माइकल' बायोपिक के टीजर ने तोड़ा रेकॉर्ड, 24 घंटे में 116 मिलियन व्यूज पार, 2026 में रिलीज होगी फिल्म

मां और चाचा ने मुझे यहां तक पहुंचाया... वर्ल्ड कप जीतने के बाद घर पहुंची रेणुका ठाकुर का बड़ा बयान, किया ये खुलासा

मोदी की उपस्थिति में नैनी सैनी एयरपोर्ट के अधिग्रहण के लिए एमओयू पर हस्ताक्षर, 70 एकड़ में बनेगा हवाई अड्डा

भारत केˈ इस रेलवे स्टेशन पर कदम रखने के लिए लगता है पासपोर्ट वीजा नहीं होने पर हो जाती है जेल﹒





