नवाबगंज थाना क्षेत्र की ओम सिटी कॉलोनी में पति अनिल और देवर सचिन के साथ किराये के मकान में रह रही अनीता की हत्या में पुलिस के शक की सुई पति और देवर पर अटक गई है। बृहस्पतिवार को पूछताछ के बाद मृतका के पति को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। उसको बरेली लाया गया है। शुक्रवार को पुलिस अधिकारी हत्याकांड का खुलासा कर सकते हैं।
हाफिजगंज थाना क्षेत्र के गांव कमुआ निवासी अनिल ने पिछले साल नवंबर में अपने फुफेरे भाई की साली अनीता से प्रेम विवाह किया था। शादी के बाद अनिल अपने छोटे भाई सचिन और अनीता के साथ ओम सिटी कॉलोनी के किराये के मकान में रहने लगा था। मंगलवार को अनीता की गला रेतकर हत्या कर दी गई।
जांच के दौरान सामने आया है कि अनीता को शक था कि अनिल के किसी दूसरी महिला से संबंध हैं। इसको लेकर दोनों के बीच अक्सर झगड़ा भी होता था। आशंका जताई जा रही है कि इसी कारण अनिल ने उसे रास्ते से हटाने की योजना बनाई होगी। पुलिस पूछताछ में अनिल ने अवैध संबंधों के शक में अक्सर झगड़ा होने की बात स्वीकार की है।
थाना प्रभारी अरुण कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि हत्या को लूट का रूप देने के लिए घर के दरवाजे पर बाहर से ताला डाला गया। आसपास आबादी कम होने के कारण किसी को भनक नहीं लगी। अनीता का मोबाइल फोन भी अब तक नहीं मिला है। पुलिस उसे खोजने की कोशिश कर रही है। अनिल और सचिन के मोबाइल की कॉल डिटेल भी निकलवाई जा रही है।
शारीरिक रूप से मजबूत थी अनीता, कर रही थी पुलिस भर्ती की तैयारी
अनीता शारीरिक रूप से काफी मजबूत थी। वह पुलिस भर्ती की तैयारी कर रही थी। पुलिस और फॉरेंसिक एक्सपर्ट की प्रारंभिक जांच में ऐसे तथ्य भी मिले हैं कि हत्यारे एक से ज्यादा हो सकते हैं। अनीता की कद-काठी के हिसाब से जिस तरह उसका गला रेता गया, वह किसी एक व्यक्ति के बस की बात नहीं हो सकती।
घर में बिखरा सामान और हत्या में प्रयुक्त हंसिया भी यही कहानी बयां कर रहा है। घर में कई स्थानों पर खून के धब्बे मिले हैं। ऐसे में अंदाजा लगाया जा रहा है कि अनीता ने खुद को बचाने के लिए काफी संघर्ष किया होगा।
You may also like

बाबर आज़म ने तोड़ा रोहित शर्मा का ये रिकॉर्ड

राजकीय बालिका विद्यालय नापासर में NSS का एकदिवसीय शिविर आयोजित, छात्राओं ने दिखाई सेवा भावना

Investment Tips- SIP, HIP, TIP में निवेश करने के नियम, जो आपको देंगे शानदार मुनाफा

उदयपुर में इंदिरा गांधी की पुण्यतिथि और सरदार पटेल की जयंती पर श्रद्धांजलि कार्यक्रम आयोजित

पेंशनरों के लिए राहत, 1 नवंबर से शुरू होगा डिजिटल जीवन प्रमाण पत्र अभियान, 30 नवंबर तक चलेगा विशेष ड्राइव





