Actor: बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता (Actor) गुलशन ग्रोवर आज “बैड मैन” के नाम से जाने जाते हैं, लेकिन उनकी ज़िंदगी की शुरुआत काफ़ी मुश्किलों से हुई थी. फिल्मों में नाम और शोहरत पाने से पहले गुलशन ग्रोवर को इतने बुरे दिन देखने पड़े थे कि वह दूध और केले के बदले बंदर का किरदार निभाने को भी तैयार हो गए थे.
Actor ने कभी हार नहीं मानीअभिनेता (Actor) गुलशन ग्रोवर ने दिल्ली के थिएटर से अभिनय की शुरुआत की थी. उस समय उनकी आर्थिक स्थिति खराब थी. पैसों की कमी के कारण वे किसी भी तरह का रोल कर लेते थे. कई बार आयोजक उन्हें मज़दूरी देने के बजाय एक गिलास दूध और कुछ केले दे देते थे, लेकिन गुलशन ने कभी हार नहीं मानी.
छोटे-मोटे नाटकों से लेकर फिल्मों में छोटी-मोटी भूमिकाओं तक, गुलशन ने हर मौके को सीखने का ज़रिया माना. धीरे-धीरे वे मुंबई चले गए और यहाँ संघर्ष करने लगे. कई वर्षों की कड़ी मेहनत के बाद उन्होंने खलनायक की भूमिकाओं से अपनी पहचान बनाई.
किसिंग सीन शूटफिल्म बूम में अभिनेता (Actor) गुलशन ग्रोवर को कैटरीना के साथ एक किसिंग सीन शूट करना था. यह साल 2003 की बात है, जब कैटरीना भी नई थीं. फिल्म में एक किसिंग सीन को लेकर गुलशन ग्रोवर काफी नर्वस थे. गुलशन ग्रोवर ने एक इंटरव्यू में बताया था कि कैटरीना कैफ के साथ किसिंग सीन को लेकर वह काफी डरे हुए थे. इसके लिए उन्होंने बंद कमरे में कैटरीना के साथ किसिंग सीन करने की खूब प्रैक्टिस की थी, क्योंकि वह काफी डरे हुए थे.
अभिनेता की कुल संपत्तिरिपोर्ट के मुताबिक, अभिनेता (Actor) गुलशन ग्रोवर की कुल संपत्ति 120 करोड़ रुपये है. उनकी लाइफस्टाइल देखने लायक है. सेलिब्रिटीबाबा डॉट कॉम की एक रिपोर्ट के मुताबिक, बी-टाउन के ‘बैडमैन’ (Gulshan Grover Fees) एक फिल्म के लिए 2-3 करोड़ रुपये और ब्रांड प्रमोशन के लिए 1 करोड़ रुपये चार्ज करते हैं.
You may also like

100 नंबरˈ डायल कर शख्स बोला- सुनो आते समय 2 बोतल बीयर लेते आना जाने फिर क्या हुआ﹒

पूजा घरˈ से आज ही हटा लें ये चीजें वरना हो जाएंगे कंगाल छीन जाएगी सुख-शांति भी घर की﹒

अजीबोगरीब सवाल: IAS इंटरव्यू में पूछे जाने वाले अनोखे प्रश्न

पंजाब यूनिवर्सिटी में सीनेट और सिंडिकेट भंग का निर्णय वापस, छात्रों का विरोध थमा

नींद मेंˈ गलती से दबा बटन बैंक क्लर्क ने ट्रांसफर कर दिए 2000 करोड़ फिर जो हुआ जानकर चौंक जाएंगे﹒





