अब अगर आपके बैंक अकाउंट में 1 रुपये भी नहीं है, तो भी आप डिजिटल पेमेंट कर सकते हैं! जी हां, यह सुनने में थोड़ा अजीब जरूर लगता है, लेकिन अब यह BHIM UPI ऐप के नए फीचर UPI Circle की मदद से संभव हो गया है। इस फीचर से आप बिना बैलेंस के भी पैसे भेज सकते हैं, वो भी बिना किसी ब्याज या चार्ज के।
क्या है UPI Circle?
UPI सर्कल असल में भरोसे पर आधारित एक डिजिटल फीचर है। इसके जरिए आप अपने परिवार या भरोसेमंद दोस्तों को अपने बैंक अकाउंट से भुगतान करने की अनुमति दे सकते हैं। यानी, आप किसी को यह अधिकार दे सकते हैं कि वो आपकी मंजूरी या तय लिमिट के अंदर रहते हुए आपके अकाउंट से पैसे ट्रांसफर कर सके। उदाहरण से समझते हैं- अगर आप किसी करीबी को 2000 रुपये की लिमिट तय कर देते हैं, तो वह व्यक्ति आपके अकाउंट से इतने रुपये तक किसी को भी UPI पेमेंट कर सकता है। खास बात यह है कि हर ट्रांजैक्शन पर आप चाहें तो खुद मैन्युअल परमिशन भी सेट कर सकते हैं।
कैसे एक्टिवेट करें UPI Circle फीचर?
इस फीचर को एक्टिवेट करना बेहद आसान है। बस नीचे दिए गए स्टेप्स फॉलो करें:
सबसे पहले BHIM UPI ऐप खोलें।
अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से लॉग इन करें।
अब आपको ऐप में “UPI Circle” का विकल्प दिखाई देगा, उस पर क्लिक करें।
अपने परिवार या भरोसेमंद दोस्तों को जोड़ने के लिए उनका मोबाइल नंबर, UPI ID या QR कोड स्कैन करें।
अब तय करें कि वे कितने रुपये तक का लेन-देन कर सकते हैं।
चाहें तो हर ट्रांजैक्शन के लिए आपकी मंजूरी (Approval) की शर्त भी लगा सकते हैं।
अंत में अपना UPI PIN डालकर कन्फर्म करें।
इसके बाद, आपका जोड़ा गया व्यक्ति अब आपकी ओर से पेमेंट कर सकता है, भले ही आपके अकाउंट में बैलेंस जीरो हो।
क्यों खास है यह फीचर
यह फीचर बुजुर्गों, छात्रों और घर के उन सदस्यों के लिए बेहद फायदेमंद है जो अक्सर पैसे की कमी के कारण डिजिटल पेमेंट नहीं कर पाते। इसके अलावा, यह इमरजेंसी में भी काम आता है, जैसे किसी को तुरंत भुगतान करना हो और आपके खाते में पैसा न हो।
You may also like
कोरबा में चलती ट्रेन के नीचे फंसा लोहे का एंगल, लोको पायलट की सूझबूझ से टली बड़ी रेल दुर्घटना
केरल के अनोखे शाकाहारी मगरमच्छ बाबिया का निधन
मौसा ने तोड़ा भरोसे का रिश्ता भांजी के` कमरे में घुसकर की घिनौनी हरकत शिकायत करने पर पिता और चाचा ने भी बना लिया
दीपावली से पूर्व 2.39 लाख पेंशनधारियों को तोहफा, मिली पेंशन की राशि
घोटाले के आरोप पर बोले सीएस, गडबडी की गुंजाइश नहीं पारदर्शिता के साथ होता है काम