अगली ख़बर
Newszop

'मैं कमरे में बंद हूं, ससुराल वाले मुझे…', विवाहिता ने बनाया वीडियो, वायरल होते ही पहुंची पुलिस, ऐसे पलटा पूरा केस

Send Push

मध्य प्रदेश के इंदौर से एक महिला का वीडियो वायरल हुआ, जिससे पूरे सोशल मीडिया पर सनसनी मच गई. वीडियो में महिला बोले- मैं अपने बेडरूम में बंद हूं. मेरे ससुराल वाले कमरे के बाहर खड़े हैं. वो मुझे मारना चाहते हैं. जैसे ही वीडियो पुलिस तक पहुंचा तो एक टीम वहां पहुंची. महिला को कमरे से बाहर निकाला गया. मगर जांच में ऐसी बात पता चली जिससे पुलिस भी सन्न रह गई.

जांच में सामने आया की महिला ने खुद को कमरे में बंद कर लिया था. पति से विवाद के चलते वीडियो बनाकर वायरल किया था. मामला लसूड़िया थाना क्षेत्र के शांति निकेतन इलाके का है. यहां से एक वीडियो वायरल हुआ. वायरल वीडियो में एक महिला कहती दिखाई दी की वो कमरे में बच्चे के साथ है. कमरे के बाहर उसके ससुराल वाले उससे मारपीट करने के लिए खड़े हैं.

इस वीडियो में महिला मदद मांगते नजर आई. वीडियो वायरल होने पर पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची. मौके पर मौजूद महिला पुलिस कर्मी ने महिला से बात कर कमरा खुलवाया और उसके बाद उससे बात की. जब पुलिस ने जांच की तो कुछ और ही मामला निकला. महिला का उसके ससुराल वालों से विवाद चल रहा है.

पति-पत्नी की काउंसलिंग चल रही

महिला पर लसूड़िया थाने में ही पहले से एक केस दर्ज है. खुद महिला ने भी गाजियाबाद में पति के खिलाफ एक केस दर्ज करवा रखा है. प्रारम्भिक जांच में सामने आया की महिला काफी दिनों से गाजियाबाद में ही रह रही थी, अचानक से वह इंदौर आई और घर में खुद को बंद कर वीडियो वायरल कर दिया. पुलिस जब मौके पर पहुंची तो न तो कमरे के बाहर कोई मिला और न कमरा बाहर से बंद था, जिसके बाद पुलिस महिला को अपने साथ लेकर लसूड़िया थाने पहुंची. पुलिस के मुताबिक, महिला और उसके पति का पारिवारिक विवाद चल रहा है. इसे लेकर दोनों की काउंसलिंग की जा रही है.

न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें