Next Story
Newszop

सुहागरात मनाई, फिर दूल्हे को कमरे में किया बंद… भागने के लिए बालकनी से कूदी दुल्हन, तुड़वा बैठी दोनों पैर, अस्पताल में खुला चौंकाने वाला राज

Send Push

Jodhpur Looteri Duhan: राजस्थान के जोधपुर में बिहार की दुल्हन ने कांड कर दिया. उसने पहले पैसे लेकर युवक से शादी की. सुहागरात के दो दिन बाद जब दूल्हे को उसका राज पता चला तो दुल्हन ने उसे कमरे में बंद कर दिया. वो वहां से भागने लगी. दुल्हन ने साड़ी की रस्सी बनाई. उसे बालकनी से बांधा, फिर साड़ी के सहारे जैसे ही छलांग लगाई उसके दोनों पैर टूट गए. इस तरह शातिर दुल्हनिया पुलिस के हत्थे चढ़ गई. अस्पताल में उसने पुलिस को फिर अपने पूरे गैंग के बारे में बताया, जो शादी के नाम पर भोलेभाले लोगों से फ्रॉड करता है.

मामला बनाड़ थाना क्षेत्र का है. यहां भरत नाम के युवक ने अपने साथ शादी के नाम पर हुए फर्जीवाड़े का मामला दर्ज करवाया है. पीड़ित ने 23 वर्षीय लुटेरी दुल्हन सुमन सहित 6 लोगों के ऊपर गंभीर आरोप लगाए हैं.

पीड़ित भरत ने रिपोर्ट देते हुए बताया- मेरी शादी नहीं हो रही थी. तब पिता के परिचित नन्दकिशोर सोनी ने 27 जून को फोन पर आश्वासन देते हुए अच्छी लड़की से विवाह करने की बात कही. फिर बिहार की रहने वाली 23 साल की लड़की से रिश्ता तय करवाया. परिचित के दो जानकार संदीप शर्मा और रवि नामक युवक दो लड़कियों को लेकर आए थे. एक का नाम सुमन और एक का नाम रूबी पाण्डेय बताया गया. हमें सुमन पसंद आई थी. तब हमें कहा गया कि इसके लिए आपको तीन लाख रुपये देनें होंगे. क्योंकि इस शादी में इतना खर्च आएगा.

300000 में हुआ शादी का सौदा

भरत ने कहा- हमनें 170000 रुपये कैश और 130000 रुपये ऑनलाइन ट्रांसफर किए. बाद में मेरी शादी आर्य समाज मंदिर में सुमन संग करवा दी गई. लेकिन 2 दिन बाद ही मुझे सुमन की हकीकत पता चल गई कि वो एक लुटेरी दुल्हन हैं. हमारे बीच इसे लेकर लड़ाई हो रही थी, तभी सुमन ने मुझे कमरे में बंद कर दिया. इसके बाद उसने साड़ी की रस्सी बनाई. वो बालकनी से जैसे ही कूदी उसके पैर टूट गए. रवि और संदीप भी वहीं उसे लेने के लिए खड़े थे. मैंने भी तब शोर मचाया तो घर वाले जाग गए. रवि और संदीप तब दुल्हन को छोड़कर भाग गए और मेरे घर वालों ने उसे पकड़ लिया.

दुल्हन की चालाकी कम न हुई

सुमन को अब गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मगर यहां भी उसकी चालाकी कम न हुई. सुमन पांडे अस्पताल में भर्ती करवाने के बाद में वह बार-बार अपने पिता का नाम बदलने लगी. ऐसे में पड़ताल करने पर पाया गया कि वह पहले से शादीशुदा है. शादी के समय कोर्ट और आर्य समाज में जो दस्तावेज उसने दिए उसमें अपने आप को अविवाहित बताया और सभी दस्तावेज भी झूठ दिए. तब इस गैंग का पर्दाफाश हुआ. दुल्हन सुमन पाण्डेय औरंगाबाद बिहार की निवासी बताई जा रही है. संदीप शर्मा कौशांबी यूपी का रहने वाला है. रवि और रूबी देवी डालमिया नगर रोहतास बिहार के रहने वाले हैं. वही नंद किशोर सोनी और जितेंद्र सोनी जोधपुर का ही रहने वाला है. फिलहाल बाकी सभी आरोपियों की तलाश जारी है.

Loving Newspoint? Download the app now